Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एसडीएम सूरज साहू खेतों में पहुंच कर गिरदावरी की किया जांच पड़ताल

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – इन दिनों आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के सभी गांव में गिरदावरी कार्य तेज गति से किया जा रहा है। आज मैनपुर एसडीएम सुरज कुमार साहू ने मैनपुर के दुरस्थ वनांचल क्षेत्र अडगडी एंव नाहनबिरी में खेतो तक पहुचकर गिरदावरी की जांच पडताल की एसडीएम ने मौके का मुआयना करते हुए विभागीय कर्मचारियाें द्वारा तैयार किये गये गिरदावरी रिकार्ड का खेतों में खड़ी फसलों के साथ मिलान किया। एसडीएम सुरज साहू ने गांव में खेत तक पहुंचकर जांच पडताल के दौरान गिरदावरी कार्य में लगे राजस्व विभाग के कर्मचारियाें से कहा कि गिरदावरी बहुत महत्वपूर्ण कार्य हैं। इसलिए यह कार्य शत् प्रतिशत ठीक होना चाहिए गिरदावरी के माध्यम से एकत्रित आकंडो के आधार पर किसानों को इसका लाभ मिलता है।

इसलिए इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई लापरवही न बरता जाए। इस दौरान तहसीलदार कृष्ण कुमार दीवान, नायब तहसीलदार ख्याती कंवर, पटवारी गुलशन यदु, वासुदेवकरण मोर्य, मीरा टंडन आदि उपस्थित थे। वही दुसरी ओर छत्तीसगढ शासन राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गिरदावरी कार्य इन दिनाें किया जा रहा है, जिसमें राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से भविष्य में खाद्यान निति, अनावरी निर्धारण, धान पंजीयन, धान खरीदी, पीएम फसल बीमा योजना सफल बनाने खेतो में जाकर गिरदावरी कार्य किया जा रहा है।

सरकार के समपूर्ण नितियों से कृषक गणों को अवगत कराया जा रहा हैं। वर्तमान में अल्प वर्षा के 80 प्रतिशत रोपा का कार्य होने की जानकारी मिली है। 30 प्रतिशत ब्यासी हुआ है दलहन, तिलहन भी प्रभावित होने की जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...