Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे 130- सी पर SDM की कार टकराई , बाल बाल बचे, स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा चकनाचूर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। नेशनल हाईवे 130 सी गरियाबंद मैनपुर मार्ग पर धवलपुर नाला के पास देवभोग एसडीएम हुए दुर्घटना के शिकार।एयर बैग खुलने से बाल बाल बचे देवभोग एसडीएम।

बीती रात गरियाबंद जिला मुख्यालय से देवभोग वापस आ रहे एस डी एम तुलसी दास मरकाम सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। उनका स्कॉर्पियो सीजी 30 डी 9997 नेशनल हाइवे 130 सी में धवलपुर के पास अनियंत्रति होकर पलट गई।टक्कर इतना जोरदार था कि वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।सामने के दोनो एयर बैग खुला हुआ है,जिसके कारण ज्यादा चोटें नहीं आई हैं ।वर्तमान में वाहन को नाले से बाहर निकाल धवलपुर ढाबे के पास रखा गया है।

एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने चर्चा में बताया सरकारी दस्तावेज जमा करने गए थे वापस लौटते समय रात में चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई है और वह पूरी तरह सुरक्षित है।