Recent Posts

May 4, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छात्र छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने बाल मेला में पहुंचे एसडीओपी, पुलिस बाजीलाल सिंह ने कहा, ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को सामने आने का मिलता है अवसर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर बाल मेला में बच्चों ने लगाये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल, पालकों और ग्रामीणों ने लिया जमकर आनंद

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैदान में आज शुक्रवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ में एसडीओपी पुलिस मैनपुर बाजीलाल सिंह, शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर के प्राचार्य बी.के. प्रसाद, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर के प्राचार्य एच.एन. सिंह, थाना प्रभारी मैनपुर शिव शंकर हुर्रा, प्रोफेसर सनबरसन साहू, प्रधानपाठक लोकेश भोसले, संकुल समन्वयक श्रीमती सरोज सेन, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, आरती गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह ने कहा इस तरह के बाल मेला कार्यक्रम आयोजित करने से छात्र छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को सामने आने का अवसर मिलता है। शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर के प्राचार्य बी.के. प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये यह बाल मेला निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा। बच्चों को इस बाल मेला के माध्यम से खरीदी बिक्री और क्रय विक्रय व्यापार के बारे में जानकारी मिलेगी।

  • छात्र छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन के लगाये स्टॉल, भारी भीड़

बाल मेला में छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के ब्यजंनों चाट, गुपचुप, भेल सेंडवीच, साउथ, इंडियन छत्तीसगढ़ी, मराठी, फास्ट फूड, फ्रुठ जूस, सेक, चाय, काफी, व साथ साथ माइंड गेम, चित्र, क्रॉफ्ट, मॉडल आदि का दुकान स्टॉल लगाकर लघु ब्यापार के रूप में बाल मेला लगाया गया था।

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य में जमकर दिखाई प्रतिभा

बालमेला के साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य व विभिन्न पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिन्हें पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप सिन्हा ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिक्षक टीकम पटेल, शेख इमामुद्दीन, दिलीप साहू, गोविन्द परस, शेखर साहू, महेश साहू, चन्द्रप्रकाश साव, शशि साहू, उत्तमा सिंह, लक्ष्मी देवांगन, माधुरी नागेश, गोविन्दा, देवेन्द्र यादव, चंद्रिका शंकर साहू, प्रिती, अंबिका, निर्मला, चांदनी, शाहरूख खान, त्रिभुवन पटेल सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं नगरवासी उपस्थित थे।