Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जरूरतमंद भिक्षुकों को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर मार्मिक चेतना पबिलासपुर ने लिया प्रण

बिलासपुर से प्रकाश झा

मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर छ.ग. ने मिशन स्वावलंबन के तहत शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने जरूरतमंदों एवं भिक्षुक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वजन तोलने वाली मशीन बाटी गई है। समाज को भिक्षा वृत्ति जैसी सामाजिक बुराई त्याग कर स्वावलंबी बनाने की दिशा में संस्था द्वारा यह कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके तहत राजीव प्लाजा एवं तितली चौक में बुजुर्ग एवं विकलांग बुजुर्ग जो भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते थे उन्हें सर्वे कर एवं उनकी जीवनशैली जान कर उनको वजन तोलने की मशीन, एक जगह बैठकर कार्य करने के लिए दिया गया है इस प्रकार स्वावलंबी बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। वजन मशीन देने केे बाद संस्था के सदस्यों ने सबसे पहले वजन नाप कर बदले में उन्हें पैसे दिये| इस कार्य एवं इस मुहिम को बिलासपुर आईजी के द्वारा सराहा गया एवं वह भी इस कार्य के लिए सहयोग प्रदान कर रहे हैं | इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा अंकिता पाण्डेय शुक्ला ने बताया कि हमारे शहर में भिक्षुको की संख्या बढ़ती जा रही है जिसे हमने 4 वर्गों में बांटा है बच्चे, वयस्क, बुजुर्ग, एवं विकलांग, सबसे पहले हमने विकलांग और बुजुर्ग के क्षेत्र में सर्वे कर उन्हें चिन्हाकित कर भिक्षा के बदले कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिसमे वजन मशीन, फुल माला की दुकान, चप्पल जुता स्टैण्ड आदि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं, इस अवसर पर संस्था के सहयोगी सदस्य अनुभव शुक्ला, नीरज गेमनानी, विनोद यादव , शुभम पाण्डेय, नेहा तिवारी, रूपाली पाण्डेय, भाव्या शुक्ला सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *