स्व. डॉ शिवदुलारे मिश्र के नाम पर बिलासपुर शहर की नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का नामकरण होने पर ब्राह्मण युवा आयाम ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
बिलासपुर से प्रकाश झा की रिपोर्ट
बिलासपुर के प्रथम विधायक स्व. डॉ शिवदुलारे मिश्र के नाम पर बिलासपुर शहर की नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का नामकरण करने पर ब्राह्मण युवा आयाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगर विधायक शैलेष पाण्डेय के प्रति आभार जताया है। डॉ मिश्र जी बिलासपुर में सन 1906 से स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे साथ ही वो स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता रहे आजादी के पूर्व अनेक वर्षों तक डिस्ट्रिक्ट कॉउंसिल के अध्यक्ष, नगर पालिका बिलासपुर के 22 वर्षों तक पार्षद रहे। बिलासपुर विधानसभा से प्रथम विधायक रहे डॉ मिश्र वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवा मिश्र के दादा जी है। डॉ मिश्र के नाम से सेंट्रल लाइब्रेरी होने पर ब्राह्मण युवा आयाम के रविन्द्र उपाध्याय, डॉ क्रांति शास्त्री, अनिल शर्मा, अभिषेक चौबे, राकेश शास्त्री, शुभम पाठक, ऋषभ शर्मा, राकेश शर्मा, सौरभ पाण्डेय, हर्ष तिवारी, नवीन पाठक,शुभम बाबा पाण्डेय, आकाश शास्त्री, हरिशंकर तिवारी, आशीष तिवारी, दिशु दुबे, महिला विंग से डॉ वीणा तिवारी, कोमल शर्मा, भाव्या शुक्ला, रूपाली पाण्डेय आरुषि दुबे आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया है । विदित हो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक शैलेष पाण्डेय की मांग पर बिलासपुर की नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी नामकरण स्व.डॉ शिवदुलारे मिश्र के नाम पर की है।