विश्व रेडियो दिवस पर संगोष्ठी 13 Feb को, छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी रेडियो के विकास पर मंथन
- रायपुर, दिनांक 12 फरवरी, 2021
विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन नवीन विश्राम गृह में दिनांक 13 फरवरी 2021 को किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एजाज ढेबर महापौर नगर पालिका निगम रायपुर होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनलाल मौर्य सहायक निदेशक आकाशवाणी केंद्र रायपुर करेंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माय एफएम रेडियो के रीजनल बिजनेस हेड साजी लूकोस, रेडियो मिर्ची के सीनियर मैनेजर श्री जय किशोर राजपूत, रेडियो ऑरेंज के ग्रुप हेड बृजेश पाल, रेडियो तड़का के छत्तीसगढ़ हेड मनोज नायर एवं रेडियो संवाद 90.8 एफएम के निदेशक डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम नियोटेक कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 90.4 एफएम अम्बिकापुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। नियोटेक कम्युनिटी रेडियो स्टेशन के केंद्र निदेशक सुनील पलसकर ने बताया की विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर रायपुर में यह संगोष्ठी रखी गई है।
इस संगोष्ठी से छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी रेडियो के विकास और विस्तार पर चर्चा होगी। इस संगोष्ठी में रायपुर के सभी रेडियो स्टेशन शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम का संयोजक प्रेम गुप्ता द्वारा किया गया है।