Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वनांचल क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता भागीरथी मांझी ने कहा, अफसरों के उदासीन रवैया के चलते ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है मूलभूत सुविधाएं

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • वरिष्ठ भाजपा नेता भागीरथी मांझी ने कहा, पूल निर्माण नहीं होने से ग्राम चिखली सहित दर्जनों ग्राम बारिश के दिनों में टापू बन जाता है

गरियाबंद। भाजपा अ.ज.जा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता भागीरथी मांझी ने कहा बारिश के चार माह मैनपुर ब्लॉक के ग्राम चिखली सहित दर्जनों ग्राम टापू में तब्दील हो जाता है। नदी में पुल निर्माण नहीं होने के कारण स्कूल छात्र- छात्राए जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने जाने मजबूर होते हैं और इस क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों के हजारों लोगों को इसी तरह जान जोखिम में डालकर आना-जाना पड़ता है।

श्रीमान मांझी ने आगे कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण किए गए रपटा क्षतिग्रस्त हो गया है,जिसके कारण लोगों को 10 किलोमीटर की जगह 20 किलोमीटर की दूरी तय कर पढ़ाई के लिए स्कूल, तहसील,थाना जाना पड़ रहा है कई कठिनाई उठानी पड़ रही है।

भाजपा नेता भागीरथी मांझी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। वर्तमान में चिकली, घुमरापदर,सरनाबहाल मार्ग का मरम्मत डामरीकरण सड़क उखड़ने लगी है जिसमें लाखों का भ्रष्टाचार किया गया है जो कि सुदूर वनांचल के आदिवासी इलाकों में और मनमानी एवं अफसरशाही चरम सीमा पर है।यह सड़क निर्माण ठेकेदार एवं विभागीय आला अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराया गया है।