वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर शर्मा “नीरव ” का निधन, मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया
- शिखा दास, महासमुंद, रायपुर
रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती निवासी वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर शर्मा “नीरव ” का आज सुबह 4 बजे दिल का दौरा पडने से निवास पर ही निधन हो गया। वे 84 साल के थे, सुबह 11बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम मे अंतिम संस्कार किया जायेगा। वे अपने पीछे पत्नी, 5 पुत्री, 1पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड गये हैं।
महासमुंद मे शासकीय शिक्षक के रूप मे अपना कैरियर शुरू करने वाले”जयशंकर शर्मा नीरव” ने आगे चलकर शासकीय नौकरी से इस्तीफ़ा देकर पत्रकरिता को चुना। लम्बे समय तक महाकोशल,मे संपादक के रूप मे अपनी सेवाये दी,वे संदेश बन्धु टाईम्स,आज की जनधारा,प्रखर समाचार, व दण्डकारण समाचार पत्र मे भी अपनी सेवाये दी है। राजधानी के अनेक समाचार पत्र मे इनके लेख प्रकाशित होते रहे है। विनम्र श्रदांजलि…शत शत नमन।
मुख्यमंत्री बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर शर्मा ‘नीरव’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया– मुख्यमंत्र भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार जय शंकर शर्मा ‘नीरव’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री बघेल ने कहा है कि नीरव जी ने अपनी कलम से छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को समृद्ध किया है। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। श्री बघेल में ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर शर्मा “नीरव ” का निधन, मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया। छत्तीसगढ़ वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर शर्मा “नीरव ” का निधन, मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया।