सी एम विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायकों को वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान ने हरिभूमि 2025 का नया कैलेंडर भेंट किया
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- हरिभूमि कैलेंडर का बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव द्वारा किया गया विमोचन
गरियाबंद। नववर्ष 2025 हरिभूमि कैलेंडर शेख न्यूज एजेंसी मैनपुर जिला गरियाबंद द्वारा बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव के हाथों विमोचन किया गया। इस मौके पर विधायक जनक ध्रुव ने बधाई देते हुए कहा हरिभूमि द्वारा हर साल नववर्ष में कलेंडर प्रकाशित किया जाता है जिस के माध्यम से अनेक जानकारियां हासिल होती है यह कैलेंडर लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। श्री ध्रुव ने आगे कहा हरिभूमि अखबार हमेशा सच के साथ खड़ा है।
क्षेत्र के छोटे बड़े खबरों को प्रमुखता के साथ अखबार में उठाता है इस मौके पर प्रमुख रूप से रामकृष्ण ध्रुव, गेन्दू यादव, नीरज ठाकुर, नंदकिशोर पटेल एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे वही दूसरी ओर हमारे मैनपुर हरिभूमि वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान ने हरिभूमि नया कलैंडर की प्रति छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,
पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू,बालोद विधायक संगीता सिन्हा, सरायपाली विधायक चतुरीनंद, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, धमतरी विधायक ओंकार साहू, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद,आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब, चंन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव,
कसडोल विधायक संदीप साहू, सहित कई विधायक मंत्री, अफसरों, अधिकारियों को विमोचन के बाद प्रदान किया गया सभी ने अपने शुभकामनाऐ दिया है।