गरियाबंद के वरिष्ठ लेखक लक्ष्मण कुमार वर्मा का निधन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। नगर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी वरिष्ठ लेखक लक्ष्मण कुमार वर्मा (72 वर्ष) का बुधवार रात 11 बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे वरिष्ठ अधिवक्ता राम कुमार वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा, इंजीनियर अरुण वर्मा, प्रदीप वर्मा एवं संजय वर्मा के भाई एवं रोहन और अमित वर्मा के चाचा थे।
उनके निधन की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। नगर के गणमान्य नागरिकों सहित अधिवक्ता संघ, पत्रकार संघ एवं कर्मचारी संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। गुरुवार दोपहर स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें परिजनों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, आमजन, एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे।
