एक्सक्लूसिव … जनपद पंचायत मैनपुर में मनरेगा योजना का एक नया कारनामा
- सड़क नहीं, नदी नाले नहीं, ग्रामीण के घर के दरवाजे के सामने बना दिया लाखों का रपट्टा
- रामकृष्णध्रुव मैनपुर
मैनपुर – शासन प्रशासन द्वारा गांव के विकास के लिए लाखों करोड़ों रूपये की राशि जारी किया जा रहा है, लेकिन इन शासकीय राशियों का कितना सही उपयेाग हो रहा है। इसे देखने वाला क्षेत्र में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नजर नही आ रहा है, और तो और जंहा सड़क नहीं है, नदी नहीं है, बगैर कोई मापदंड के ग्रामीण के घर के दरवाजे के सामने मनरेगा योजना के तहत लाखों रूपये की लागत से रपट्टा निर्माण किये जाने का सनसनी खेज मामला मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाठीगढ में सामने आया है। यह मामला सामने आते ही विभाग में हड़कम्प मच गई है। कोई भी शासकीय निर्माण कार्य से पहले स्थल निरीक्षण किया जाता है और ले आउट दिया जाता है।
संबधित विभाग के इजीनियर अधिकारी कार्यस्थल के निरीक्षण के बाद कार्य को प्रारंभ करते है, लेकिन तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 03 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत भाठीगढ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत रपट्टा निर्माण कार्य को देखने के बाद ऐसा नही लगता कि इस कार्य को करने से पूर्व विभाग के अधिकारी इस स्थल का निरीक्षण किया हो क्योंकि रपट्टा निर्माण वही किया जाता है, जहां सडक हो साथ ही नदी नाला हो पानी आने जाने के साथ लोगों को आवगमन के लिए रपट्टा का निर्माण किया जाता है लेकिन भाठीगढ में जंहा पर रपट्टा निर्माण किया गया है। वहा एक ग्रामीण का मकान है और मकान के दरवाजे के पास ही रपट्ा का निर्माण कर दिया गया है। यहा पर न तो कोई सडक है, और न ही कोई नदी नाले जिससे यह सोचने को मजबूर करता है कि मनरेगा योजना के तहत क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो की क्या गुणवत्ता होगी जो जांच का विषय है।
भाठीगढ निवासी माखन दास वैष्णव ने बताया कि जब रपट्टा निर्माण किया जा रहा था तो उनके द्वारा उनके घर के सामने रपट्टा निर्माण करने से मना भी किया गया, लेकिन उनके बातो को गंभीरता से नही सुना गया, और रपट्टा का निर्माण मनमाने तरीके से कर दिया गया है, जो पुरी तरह से सरकारी राशि का दुरूपयोग है।
निर्माण स्थल पर नहीं है सूचना बोर्ड
हर सरकारी निर्माण कार्य से पहले कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य है जिससे यह पता चल सके कि यह निर्माण कार्य किस उददेश्य करवाया जा रहा है, और कौन सा विभाग द्वारा कितना लागत से और कब तक पूर्ण करना है लेकिन यहा पर कोई सूचना बोर्ड नही लगाया गया है, साथ ही निर्माण कार्य से संबधित कोई भी जानकारी अंकित नही किया गया है।
क्या कहते है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि
भाजपा मंडल अध्यक्ष मैनपुर दुलार सिन्हा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने इस सबंध में कहा शासकीय राशि का खुलेआम दुरूपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य जंहा हो रहा है, वहा उसकी जरूरत है कि नही देखने वाला कोई नहीं है। इस निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच किया जाए और संबधित अधिकारियों से शासकीय राशि की वसूली किया जाए साथ ही उन पर कार्यवाही किया जाए भाजपा नेताओं ने आगे कहा मामले की शिकायत गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर व जिला पंचायत सीईओ चन्द्राकंत वर्मा से मुलाकात कर किया जायेगा।
क्या कहते है अधिकारी
मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर ने इस सबंध में चर्चा करने पर कहते है कि रपट्टा निर्माण सही हुआ है, इसमें क्या कमी है।
रमेश कंवर मनरेगा परियोजना अधिकारी मैनपुर