Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दल से अलग होकर दो हाथी पहुंचे नेशनल हाइवे मैनपुर देवभोग मार्ग

1 min read
  • बाराती वाहन में सवार लोगों की थमी रही सांसे
  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। लंबे समय के बाद जंगली हाथियों का दल एक बार फिर मैनपुर क्षेत्र में पहुंच चुका है। हाथियों का दल शुक्रवार दिनभर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र तौरेंगा के डुमरघाट नदी किनारे डेरा डाले रहे और अचानक रात को हाथियों का दल कंवरआमा नारीपानी के तरफ बढ़ा तो वही झुंड से अलग होकर दो हाथी जिसमें एक दंतेल भी शामिल है।

नेशनल हाइवे 130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग में रात 11 बजे तौरेंग मोड़ के पास पहुंच गया और सड़क किनारे डेरा डाल दिया जब दोनो हाथी सड़क पार कर नदी के किनारे उतरे इसके बाद ही वाहनों का आवागमन प्रारंभ हुआ। तब तक दोनो तरफ वाहनो की लंबी काफिला लग गई थी और तो और बराती वाहन मेटाडोर भी फंसा रहा जिसमें बड़ी संख्या में बराती सवार थे। सभी ने हाथियों को सड़क किनारे मंडराते देखा। जब हाथियों का दल नदी के किनारे उतरा तो राहत की सांस ली और वाहनो का आना जाना प्रारंभ हुआ। रात में फिर एक बार 3 बजे के आसपास इसी स्थान तौरेंगा मोड़ पर दो हाथी फिर पहुंच गये जिसकी जानकारी तब तक वन विभाग को लग गई थी और वन विभाग द्वारा नेशनल हाइवे के दोनो तरफ 1 -1 किमी दूर वाहनो को रोक दिया गया बताया जाता है। झुंड से अलग यह नर और मादा हाथी सुबह शोभा कन्हारपारा होते हुए आज शनिवार शाम 5 बजे रिसगांव के जंगल क्षेत्र में पहुंच गया है।