Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पानी में जहर मिलाया और नील गाय का किया शिकार और फिर मीट को आपस में कर लिए बटवारा सात आरोपी पकड़े गए

धमतरी :वन परीक्षेत्र उत्तर सिंगपुर के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 56 ,55 ग्राम कुसुमखुटा में एक मादा नीलगाय को जहरीला पानी देकर मार दिया गया जिसे घटनास्थल से दूर ले जाकर काटकर मांस आपस में बांट लिए थे।

घटना की सूचना पर दबिश देकर आरोपियों मय सामग्री के पकड़ा गया कुल 7 आरोपी सनलग्न है।

1:राजू पिता परस गोड़ उम्र 31 वर्ष 2: शिव कुमार दीपक कुमार गौड़ उम्र 28 वर्ष 3: गौतम कुमार पिता सुखराम गोंड़ उम्र 35 वर्ष 4;सुखदेव पिता रूप सिंह गौड़ उम्र 31 वर्ष 5:भारत पिता बल्दु गोड़ उम्र 44 वर्ष 6: राजेंद्र पिता परसराम गोड़ उम्र 29 वर्ष सभी ग्राम कुसुमखुटा तथा 7: नोहर पिता सुकलाल गोड़ ग्राम पेंड्रा को वन्य प्राणी की शिकार कर मांस खाने साक्ष्य मिटाने के जुर्म में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 ,50, 51,52 में गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायालय कुरूद में पेश किया गया । घटना दिनांक 22 मई 2021 को घटित हुआ था।

.संपूर्ण कार्यवाही वनमंडलाधिकारी धमतरी माननीय सतोविसा समाजदार उप वनमंडलाधिकारी धमतरी श्री टी आर वर्मा के मार्गदर्शन में पंचराम साहू प्रभारी परीक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर मुकुंदराव वाहने स प अ मेहंदी ओंकार सिन्हा वनरक्षक चुरामन लाल पटेल वनरक्षक पारस राम श्रीमाली वनरक्षक द्वारा किया गय।

आज दिनांक 25 मई 2021 को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुरूद में सभी आरोपियों को प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *