Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नवाखाई पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाकर सात गांव ने माना आभार और किया अभिनंदन

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

इन दिनों बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में गाँव-गाँव नवाखाई पर्व मनाया जा रहा है जिसमें सात गाँव उरमाल, मुनगापदर, सरगीगुड़ा, ढेबगुड़ा, मटिया, खुड़बुड़ी और एनासेर के किसान और ग्राम प्रमुखों ने 11 सितम्बर शुक्ल पक्ष पंचमी को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पूर्वजों से चले आ रहे परम्परा का निर्वहन करते हुये नवाखाई पर्व मनाया गया और सात गाँव के पुजारी भुवेन्द्र सिंह पुजारी को देव ग्राम मुनगापदर जाकर आभार एवं अभिनंदन किया गया ।

पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते यह पारम्परिक त्यौहार के नहीं मना पाने का ग्रामवासियों को बड़ा दुख था जो इस वर्ष बीमारी थमने से पर्व को मनाने में खुशी का माहौल देखा गया । पाठ पुजारी भुवेन्द्र सिंह पुजारी और बिन्द्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी ने सात ग्रामों से अतिथियों का आत्मीय स्वागत किए एवं त्यौहार को शांति सौहार्दपूर्ण मनाने पर सबको धन्यवाद भी दिए ।

इस अवसर पर मार्केटिंग सोसायटी गरियाबन्द अध्यक्ष और समाज सेवक मुरलीधर सिन्हा जी भी को पर्व में शामिल होने का सौभाग्य मिला । सात ग्राम के मोहन गोयल, तिरनसिंह गौटिया, खोवेन्द्र सिंह ठाकुर हरदयाल नागेश, देवीसिंह मरकाम, रूपसिंह, मरकाम ललित मरकाम, अनिल अग्रवाल, केवलसिंह, शुकालू नेताम हलधर नागेश, देवनाथ नागेश, पवन पूजारी, दशरथ पुजारी रूपसिंह मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रमुख सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...