मोदी सरकार के सात वर्ष की उपलब्धी जीरो बट्टा सन्नाटा – जनक ध्रुव
1 min read- शेख़ हसन खान, गरियाबंद
- प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि महंगाई की मार है मोदी सरकार है, क्या यही है अच्छे दिन
मैनपुर – आज भाजपा के नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार के सात साल पूरे हुए भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है। आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा देश की इतिहास में पहली बार पेट्रोल डीजल, खाद तेल की कीमत आसमान छु रही है। भाजपा मोदी सरकार की गलत नितियों से कोरोना संक्रमण की मार झेल रही है। देश में पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमत बेवजह बढाई जा रही है, जिससे जनता पुरी तरह त्रस्त हो चुका है, श्री ध्रुव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का वादा तो था कि विदेशी काला धन वापस लाया जाएगा जो कि बांटने पर प्रत्येक आदमी को 15 -15 लाख रुपया आएगा पर आज तक नहीं बताया कि विदेश से कितना काला धन आया, किसके-किसके और कहाँ-कहाँ खाता है। अब उसके विषय में कोई बात ही नहीं करता। दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी मगर उल्टे करोड़ो लोगों को बेरोजगार कर दिया आज देश बेरोजगारी के उच्चतम पायदान पर खड़ा है।
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर किसानों की आय दुगुनी करने का वादा तो छोड़िए ऐसे कानून बना दिये कि खेती पूंजीपतियों की जागीर बन जाएगी। डरे हुए किसान कई महीने से दिल्ली घेरकर बैठे हैं। श्री ध्रुव ने आगे कहा पाकिस्तान से एक के बदले दस सिर लाने और चीन को लाल आंख दिखाने का दम्भ भरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में चीन ने क्या किया यह देश के सामने है। मोदी जी ने नोटबंदी लागू करते हुए देश को भरोसा दिया कि इस कदम से देश का काला धन बाहर आएगा। नक्सली पर लगाम लगेगा। आतंकवाद पर लगाम लगेगी पर हुआ उल्टा नक्सलवाद चरम पर है आतंकवाद बदस्तूर जारी है। हाँ गरीब लोग बैंक की लाइन में जरूर अपनी जान गवां बैठे कइयों का रोजगार छीन गया। देश अभूतपूर्व आर्थिक मंदी की चपेट में आ गया। इसी तरह जीएसटी को देश की दूसरी आजादी बताने वाले प्रधानमंत्री राज्यों को उनका हिस्सा देने में असफल रहे, जीवन रक्षक दवाइयों और उपकरणों पर जी एस टी लगा दिया पर पेट्रोल-डीजल को शामिल करने में उन्हें आज भी आपत्ति है।
वेक्सीन पर भी कब्जा जमाए बैठे है एक तरफ राज्यो को खरीदने की छूट देते हैं तो दूसरी तरफ कम्पनियों को सख्त हिदायत है कि किसे कितना देना है। हम बताएंगे आज जब वेक्सीन के मामले में सरकार को देश के साथ खड़े होकर निर्बाध उत्पादन को सुनिश्चित करना चाहिए उसकी जगह वेक्सीन निर्माता कम्पनियो की तरफदारी की जा रही है।
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि वादा तो था कि भारत को विश्व गुरु बनाने का पर देश सबसे बड़ा श्मशान बन गया जीने की बात तो छोड़िए सम्मान पूर्वक मरना भी दुर्लभ हो गया है। देश की जनता बढ़ती महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है और कह रही है, कब आएंगे अच्छे दिन या यूं कहें कि क्या यही अच्छे दिन। ‘