मोदी सरकार के सात साल मतलब युवा हुए बदहाल : पंकज मांझी
1 min readन्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के सात साल पूर्ण होने से ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर द्वारा इन सात सालों को युवाओं की बदहाली के सात साल करार दिया है और देश को गर्त में पहुचा देने वाला बताया है। ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर के अध्यक्ष पंकज मांझी ने बयान जारी करते हुए कहा कि युवाओं को बडे बडे सपने दिखाकर 2014 में सत्ता हासिल करने वाली मोदी सरकार ने सबसे अधिक छल इस देश के युवाओ के साथ ही किया गया है।
आज देश में बेरोजगारी दर 45 वर्षों मे सर्वोच्च क्यों है प्रति वर्ष 02 करोंड योग्याता अनुसार रोजगार देने के वादे के उल्ट देश में लगभग 12 करोड से अधिक नौकरीपेशा लोगो की नौकरी क्यो छीन ली गई। आज देश के युवा बदहाल है।
परेशान है और इससे मोदी सरकार को कोई फर्क नही पड़ता। श्री मांझी ने कहा कि केन्द्र के भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र को पुरा नही कर पा रही है। महंगाई पर रोक पर विवश होकर कोरोना संक्रमण के दौर ने केन्द्र सरकार की पुरी पोल खोलकर रख दी है। अच्छे दिन का नारा देनी वाली भाजपा के लिए अब देश की जनता सिर्फ एक ही नारा लगा रही है। कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन श्री मांझी ने आगे कहा देश के प्रधानमंत्री ने वायदा किया था विदेशी कालाधन वापस लाया जायेगा। बांटने पर पर प्रत्येक आदमी के खाते में 15-15 लाख रूपये आयेगा, पर अब तक नहीं बताया गया कि विदेश से कितना कालाधन आया। आज पेट्रोल डीजल, रसोई गैस और महंगाई से देश की जनता त्रस्त हो चुकी है। इन सात सालो मे मोदी सरकार हर मोर्च पर फेल हुई है। और उन्होंने आगे कहा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर द्वारा गांव गांव पहुचकर केन्द्र सरकार के असफलताओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है।