Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मनोरंजन कुमार के साथ भारत सरकार के श्रम रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार की हुई बैठक में कई विषयों पर चर्चा

Several topics discussed in the meeting of Union Government's Labor Employment Minister Santosh Kumar Gangwar with Manoranjan Kumar

भुवनेश्वर : आज दिनांक 1 मार्च 2021 सिद्धार्थनगर के सांसद माननीय श्री जगदंबिका पाल महोदय के नेतृत्व में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमार के साथ भारत सरकार के श्रम रोजगार मंत्री माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार महोदय के साथ एक सफल बैठक हुई ।

इस बैठक में हाल ही में पारित हुए लेबर कोड के सारी सुविधाएं रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए उनकी सरकारी पंजीकरण करवाने का निर्णय लिया गया । सन 1998 से रेलवे माल गोदाम पर कार्यरत श्रमिकों के हित के लिए भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की।

उनके राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री अरुण कुमार पासवान जी की तत्परता को देखते हुए माननीय श्रम मंत्री महोदय संतोष गंगवार जी ने संपूर्ण भारत के रेलवे माल गोदाम पर काम करने वाले श्रमिकों का सरकारी पंजीकरण, भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के निगरानी में करने के लिए पंजीकरण संबंधित अधिकारी को आदेशित किया।

इसी मार्च महीने में रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों का सरकारी पंजीकरण चालू कर दिया जाएगा, साथ ही साथ माननीय श्रम मंत्री महोदय की अध्यक्षता में इसी महीने में रेल मंत्रालय, श्रम मंत्रालय एवं भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के प्रतिनिधि मंडल के बीच में एक त्रिपक्षीय बैठक करके रेलवे माल गोदाम पर कार्यरत श्रमिकों तक सारी सरकारी सुविधाएं सही तरीके से पहुंचाने के लिए रूपरेखा तैयार किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *