107 महाविद्यालय रायगढ़ में स्थापित शहीद नंदकुमार पटेल विवि से सम्बद्ध हो जाएंगे
1 min read- प्रकाश झा, बिलासपुर
इस शैक्षणिक सत्र से अटल बिहारी वाजपेयी विवि से सम्बद्ध 107 महाविद्यालय रायगढ़ में स्थापित शहीद नंदकुमार पटेल विवि से सम्बद्ध हो जाएंगे। इस संदर्भ में कागजी कार्यवाई चल रही है। वर्तमान में अटल यूनिवर्सिटी से 194 कॉलेज एफिलेटेड है, जो बाद में कम होकर मात्र 87 रह जाएंगे।
अटल बिहारी वाजपई विवि से सम्बद्ध रायगढ़ और जांजगीर-चाम्पा 107 महाविद्यालय के नए विवि में स्थान्तरण की प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार आने के बाद कैबिनेट ने रायगढ़ में नए विवि खोलने की अनुमति दी। जिसका नाम शहीद नंदकुमार पटेल विवि करने का निर्णय लिया गया। वर्तमान में स्व नंद कुमार पटेल के पुत्र उमेश पटेल राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री है। अटल बिहारी वाजपेयी विवि से सम्बद्ध 194 कॉलेजो में से 107 महाविद्यालय नए विश्वविद्यालय से जुड़ जाएंगे, जिसकी कागजी प्रक्रिया चल रही है।
जांजगीर-चाम्पा और रायगढ़ के 107 महाविद्यालय में से 29 शासकीय महाविद्यालय है। शहीद नंद कुमार पटेल विवि में सेटअप नही होने के कारण संभवतः सत्र 2021 की परीक्षा अटल विवि कराएगा।