Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आईजी पार्क में मनोरंजन संग सैर सपाटे से शांति भवन के बुजुर्गों के चेहरे खिले

Shanti Bhavan's elderly faces blossom

हॉप आॅफ लाइफ के सेवाभावी सदस्यों ने बुजुर्गों में बांटी खुशियां
पार्क में झूला झुलाने के साथ टॉयज ट्रेन में कराया सैर
राउरकेला। इस्पात नगरी राउरकेला में शांति भवन बुजुर्गों का  एक ऐसा बसेरा है, जहां असहाय व अनाथ बुजुर्गों को आश्रय मिलता है। शांति भवन में पहुचने के बाद हर बुजुर्ग का संसार भवन की चहारदीवारी में सिमट जाता है। जहां भवन की व्यवस्था में जुटे मिशनरी के सिस्टर अपने सामर्थ्य के अनुरूप उनकी सेवा करती हैं, लेकिन बाहर की दुनिया यहां के बुजुर्गों के लिए सपना हो जाता है।

Shanti Bhavan's elderly faces blossom

यही सपना को पूरा करने का बीड़ा सेवाभावी युवाओं के संगठन हॉफ आॅफ लाइफ ने उठाया और दुर्गोत्सव के समय शांति भवन प्रबंधन की अनुमति व यहां के सिस्टर के साथ बुजुर्गों को आईजी पार्क का सैर कराया। हॉप आॅफ लाइफ के सागर जेना व उनके साथियों की अगुवाई में शान्ति भवन के बुजुर्गों की सेवा करते हुए आईजी पार्क में उनका भरपूर मनोरंजन कराया।इसी क्रम में बुजुर्गों को झूला झुलाने के साथ यहां चलने वाली मिनी ट्रेन में सबों को बैठा कर घुमाया। इस दौरान बुजुर्गों के चेहरों पर खुशियां देखते बन रही थीं। शांति भवन की एकाकी वातावरण से निकाल कर मनोरंजन व सुस्वादु व्यंजन कराने के लिए शांति भवन की सिस्टरों व बुजुर्गों ने हॉप आॅफ लाइफ के सदस्यों के प्रति आभार जताया। इसी तरह लक्ष्मी पूजा के पावन अवसर पर हॉप आॅफ लाइफ के सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों व बस्तियों में रहने वाले बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को सुस्वादु भोजन कराया। करीब 500 लोगों की सेवा करते हुए हॉफ आॅफ लाइफ के सदस्यों ने उन्हें भोजन कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *