आईजी पार्क में मनोरंजन संग सैर सपाटे से शांति भवन के बुजुर्गों के चेहरे खिले
हॉप आॅफ लाइफ के सेवाभावी सदस्यों ने बुजुर्गों में बांटी खुशियां
पार्क में झूला झुलाने के साथ टॉयज ट्रेन में कराया सैर
राउरकेला। इस्पात नगरी राउरकेला में शांति भवन बुजुर्गों का एक ऐसा बसेरा है, जहां असहाय व अनाथ बुजुर्गों को आश्रय मिलता है। शांति भवन में पहुचने के बाद हर बुजुर्ग का संसार भवन की चहारदीवारी में सिमट जाता है। जहां भवन की व्यवस्था में जुटे मिशनरी के सिस्टर अपने सामर्थ्य के अनुरूप उनकी सेवा करती हैं, लेकिन बाहर की दुनिया यहां के बुजुर्गों के लिए सपना हो जाता है।
यही सपना को पूरा करने का बीड़ा सेवाभावी युवाओं के संगठन हॉफ आॅफ लाइफ ने उठाया और दुर्गोत्सव के समय शांति भवन प्रबंधन की अनुमति व यहां के सिस्टर के साथ बुजुर्गों को आईजी पार्क का सैर कराया। हॉप आॅफ लाइफ के सागर जेना व उनके साथियों की अगुवाई में शान्ति भवन के बुजुर्गों की सेवा करते हुए आईजी पार्क में उनका भरपूर मनोरंजन कराया।इसी क्रम में बुजुर्गों को झूला झुलाने के साथ यहां चलने वाली मिनी ट्रेन में सबों को बैठा कर घुमाया। इस दौरान बुजुर्गों के चेहरों पर खुशियां देखते बन रही थीं। शांति भवन की एकाकी वातावरण से निकाल कर मनोरंजन व सुस्वादु व्यंजन कराने के लिए शांति भवन की सिस्टरों व बुजुर्गों ने हॉप आॅफ लाइफ के सदस्यों के प्रति आभार जताया। इसी तरह लक्ष्मी पूजा के पावन अवसर पर हॉप आॅफ लाइफ के सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों व बस्तियों में रहने वाले बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को सुस्वादु भोजन कराया। करीब 500 लोगों की सेवा करते हुए हॉफ आॅफ लाइफ के सदस्यों ने उन्हें भोजन कराया।