Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजस्व रिकॉर्ड से छेड़छाड़ केे आरोप में 4 गिरफ्तार

1 min read

पिथौरा , महासमुँदl जमीन अफरातफरी के दो अलग अलग मामलो में स्थानीय पुलिस ने एक पटवारी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।ज्ञात हो कि क्षेत्र में राजस्व रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर ठगी करने के दर्जनों प्रकरण है।नई थाना प्रभारी कमला पुसाम के प्रभार लेने के बाद से ही लगातार गड़बड़ी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।जिससे फर्जी कार्य करने वालो में हड़कम्प की स्थिति है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 2 ओकटुबर को दर्ज एक प्राथमिकी में ग्राम जमहर के एक कृषक पर ग्रामीणों से मोटी रकम लेकर उनका फर्जी पट्टा बनाने एवं बाद में उसी पट्टे से k cc ऋण निकलवाने की रपट ग्राम जमहर के ही संतराम चौहान ने की थी।जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमल पुसाम ने स्वयं की एवम पूरे मामले में कोकोभाटा क्षेत्र के पटवारी अनिल बरिहा एवम पटवारी के निजी सहायक नकुल सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी पाया।

IMG-20191116-WA0122 IMG-20191116-WA0120 IMG-20191116-WA0121

आरोपियों ने आनन्द राम पटेल की कुल 5 एकड़ भूमि को आसपास की भूमि मिला कर कूटरचना करते हुए 25 एकड़ बना दिया।इसके बाद इसी जमीन के नाम से बैंक से kcc भी बनवा कर ऋण भी ले लिया।इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी तीन आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।  धनतेरस पर खुलासाकाण्ड से संबद्ध दीवाली के दिन फर्जी सील एवम हस्ताक्षर कर किसानों से लाखों रुपये ऐंठने के आरोप में गिरोह के सरगना उत्तम मजूमदार सहित कुल सात लोगो को पकड़ कर रिमांड में जेल भेजा था।उक्त मामले की जांच में भी थाना प्रभारी पुसाम ने शेष आरोपियों में एक आरोपी चिखली के शिक्षक राजनाथ भोई को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।शिक्षक राजू नाथ भोई अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को पट्टा बनवाने के लिए प्रोत्साहित कर कमीशन में उत्तम मजूमदार से पट्टा बनवा कर kcc ऋण निकलवाता था।बहरहाल थाना प्रभारी की इस कार्यवाही से क्षेत्र के दर्जनों प्रकरणों के आरोपियो में हडकम्प मच गई है भूमाफियाओ व ठग गिरोह । फर्जीवाड़े के पटवारियो के पूर्व के भी RECORDतोड़ मामले हैं । एक नही कई जिसमें से एक मामले में तत्कालीन तहसीलदार बँजारे वतॆमान SDM कुरूद पर भी 420की धारा लगी हुई हैं ये महोदय अब भी सरकारी गाड़ी मे पेशी आते रहते हैं । ऐसे में पटवारियो का जज की भूमिका में दिखना कानून के ऊपर अपने आपको दिखाना यथोचित नही? COURTमें साबित करेँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *