महासमुंद (पिथौरा ) पुलिस की कार्यवाही, महुआ शराब तस्कर पकड़ाये
महासमुँद -पिथौरा
SHIKHA DAS
NEW DUNIA.COM

कोरोना महाकाल सँक्रमण से बेखौफ शराब बनाने व पीने वाले दोनों! !
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया महासमुंद श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री पुपलेश कुमार पात्रे के मार्गदर्शन में थाना पिथौरा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही थी इसी क्रम में ।
आज दिनाँक 17/05/2020 को शाम के समय में मुखबीर सूचना मिला की दो आदमी ग्राम किशनपुर मुक्तिधाम के पास कुछ लोग अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब बना रहे की सूचना पर पिथोरा पुलिस उप निरीक्षक मनोरथ जोशी हमराह आरक्षक मिहीरी बिसी, गुलेन्द ठाकुर के रेड कार्यवाही की गई दो आरोपी मोती राम मिरधा पिता जगदीश राम उम्र 48 साल साकिन किशनपुर , तेज लाल यादव पिता चिता राम उम्र 35 साकिन किशनपुर थाना पिथोरा जिला महासमुंद के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब 20000 ml कीमती 2000 रूपये धारा 34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई ।

