शिवम ने नारा लिखकर बढ़ाया ओलम्पिक में खिलाड़ियों का उत्साह,राज्य में रहे प्रथम
1 min readबिलासपुर:ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय, रायपुर द्वारा किया गया था। इसके तहत प्रतिभागियों को टोकियो में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन से संबंधित मौलिक कविता व स्लोगन को प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय रायपुर ,छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल ट्विटर पेज को मेंशन कर ट्वीट करना था।
चीयर फ़ॉर इंडिया व मिशन ओलंपिक विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले से शिवम मिश्रा ने स्लोगन लेखन में प्रथम व कविता लेखन प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार अर्जित किया है । विजेताओं की घोषणा प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय रायपुर ,छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर उन्हें मेंशन करके दी गई।
विजेता प्रतिभागियों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक लोक संपर्क की ओर से प्रमाण-पत्र व पारितोषिक के रूप में आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इससे पहले भी स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय, रायपुर द्वारा किया गया था। स्वच्छता ही सेवा थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में शिवम ने स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।