Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बहुमूल्य हीरा रत्न बैग में रख खरीददार ढूंढ रहा श्रवण नेताम, 75 नग हीरा रत्न जब्त

1 min read
  • छोटे छोटे आकार के 75 नग बहुमूल्य हीरा रत्न वजन 4.5 ग्राम 22.5 कैरेट कीमती 90000 रुपये बरामद किया गया
  • रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद

गरियाबंद- 11 मार्च को थाना नगरी को मुखबीर से सूचना मिली कि मैनपुर गरियाबंद तरफ से एक मोटरसाइकिल क्र CG 04 K 9210 का चालक अपने पास बहुमूल्य रत्न हीरा लेकर बिक्री के लिए नगरी तरफ ग्राहक ढूंढने आ रहा है। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के दिशानिर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नगरी नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगरी विनय पम्मार द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर सांकरा रोड तरफ तत्काल रवाना हुए ।

मौके पर ही मुखबिर के बताए अनुसार उक्त वाहन चालक आया जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम श्रवण नेताम पिता स्व बरनुराम उम्र 37 वर्ष निवासी गरदुला थाना मैनपुर जिला गरियाबंद का होना बताया। तलाशी लेने पर आरोपी श्रवण नेताम के पास से छोटे छोटे आकार के 75 नग बहुमूल्य हीरा रत्न वजन 4.5 ग्राम 22.5 कैरेट कीमती 90000 रुपये बरामद किया गया।

आरोपी द्वारा बहुमूल्य हीरा रत्न रखने के सम्बंध में कोई कागजात पेश न करने पर बरामद 75 नग हीरा को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा प्रयुक्त हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस क्र CG 04 K 9210 की भी जप्ती की गई ।

आरोपी के रखे गए बहुमूल्य रत्न हीरा चुराई गयी संपत्ति होने के पूर्ण संदेह पर मौके पर ही आरोपी श्रवण नेताम को गिरफ्तार कर थाना नगरी लाया गया जिसके विरुद्ध नगरी में धारा 41(1+4) जाफौ/ 379 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जेएमएफसी न्यायालय नगरी में रिमांड हेतु पेश किया गया । सूचना संकलन से लेकर सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, प्रआर रामकृष्ण साहू, आर आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी, योगेश ध्रुव, धर्मवीर राजपूत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *