Recent Posts

November 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

श्रीराम चरित मानस जीवन जीने की कला सिखाता है – सांसद चुन्नीलाल साहू

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • हरदीभाठा में श्रीराम चरित मानस सम्मेलन में शामिल होने पहुुंचे महासमुंद सांसद साहू ने सामुदायिक भवन निर्माण का आश्वासन दिया
  • मानस सम्मेलन में हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत हरदीभाठा में तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में आज शनिवार को शामिल होने महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू पहुंचे तो ग्राम हरदीभाठा के ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान सांसद ने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेश में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मानस सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा रामायण मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र का वर्णन करती है श्रीराम चरित मानस जीवन जीने की कला सिखाता है हमें मर्यादा में रहकर अपने बड़ो का सम्मान परिवार में आपसी सहयोग समाज में सद्भावना और भाईचारा का सीख मिलती है।

रामायण जीवन का दर्पण है रामायण से हमें अपने सभी रिश्तो का सम्मान कैसे करना है माता पिता भाई बहन और समाज देश की सेवा का भी सीख देती है। श्री साहू ने कहा आधुनिक जीवन में हम रामकथा से सीख ले सकते है और अनुशासन में रहकर समाज, देश के विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

श्रीराम चरित मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने बताया तीन दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 18 मानस परिवारों द्वारा मानस गान का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू ने सांकरा की मानस परिवार को सम्मान भेंट किया। इस मौके पर समस्त क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।