ग्राम अमलीपदर में नवरात्र के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ आयोजन
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
ग्राम अमलीपदर में हर वर्ष मां जगत जननी भगवती दुर्गा जी का पूजा अर्चन होता है तथा ग्रामीण श्रद्धा और भक्ति के साथ इस नवरात्र पर्व में माता से समस्त मनोकामना हेतू पूजा अर्चना किया जाता है। इस वर्ष भी होने वाले नवरात्र पर्व पर भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है आपको बता दें। इस नवरात्र पक्ष पर प्रसिद्ध भागवतकार आचार्य रामानुज युवराज पांडे के मुखारविंद से अमलीपदर एवं आसपास के श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का कथामृत सुनने को प्राप्त होगा। नवरात्र दुर्गा समिति के सदस्यों ने इस वर्ष आचार्य श्री रामानुज युवराज पांडे द्वारा कथा आयोजित किया गया है जिससे ग्राम में चारों ओर श्रद्धालु मे भक्ति भावना की लहर देखने को मिल रही है एवं कथा का आयोजन ग्राम के बाजार चौक में रखा गया है।
माता के प्रांगण में इस वर्ष श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का आयोजन होने के उपलक्ष्य में जोर शोर से तैयारी चल रही है एवं कथा का आरंभ दिनांक से ,6,10, 2021 को दोपहर 3:00 बजे विशाल शोभायात्रा वेदी पूजन गोकर्ण व्याख्यान एवं भागवत की महिमा का वर्णन किया जाएगा एवं विवाह कथा दिनांक 6 तारीख से 13 तारीख तक रहेगा जिसमें नवरात्र के पावन अवसर दिनांक 7 तारीख दिन गुरुवार को मां भगवती की शुभ मुहूर्त पर स्थापना एवं पूजा पाठ किया जाएगा एवं प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का रस अमृत रात्रि 8:00 बजे से लेकर के १२:00 बजे तक के रखा गया है जिसमें आचार्य जी के मुखारविंद से समस्त श्रद्धालुओं को कथा अमृत पान करने का अवसर प्राप्त होगा जिसमें समस्त ग्रामवासी अत्यंत आनंद का लाभ उठा रहे हैं।
एवं ग्राम अमलीपदर दुर्गा समिति एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओं एवं भक्तों को सादर आमंत्रित किया गया है ग्राम में प्रतिदिन प्रातः काल 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक के श्री चंडी पाठ किया जाएगा। एवं परायण का समय प्रातः 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक के होगा तथा प्रतिदिन माता की भव्य आरती प्रातः काल 7:00 बजे एवं संध्या को 6:00 बजे होगा एवं प्रतिदिन 7:00 बज कर 8:00 बजे तक के माता जी का भव्य जस गीत कार्यक्रम होगा जिसमें श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।