स्वाभिमानी समाज बनाने की दिशा में काम करने वाले ही मोस्ट समाज के असली नायक- श्यामलाल निषाद
1 min readप्रधान मगन के नेतृत्व में खैरहा में मनाई गई वीरांगना फूलन की जयंती
सुलतानपुर
आज दिनाँक 16-08-2020 को सायं विकास खण्ड मोतिगरपुर के अन्तर्गत खैरहा गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में प्रधान प्रतिनिधि मगन निषाद के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि व्यक्तिगत नफा-नुकसान को दरकिनार कर निडर होकर समाज मे वीरांगना फूलन देवी के जीवन संघर्ष और दर्शन का प्रचार-प्रसार कर समाज को स्वाभिमानी बनाने की दिशा में काम करने वाले साथी ही मोस्ट समाज के असली नायक हैं।
डिप्टी डायरेक्टर “बौद्धाचार्य” राजकुमार गौतम ने कहा कि मोस्ट बहुजन को स्वाभिमान और सम्मान पाने के लिए अपने महापुरुषों को जानने और मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
जयंती कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल निषाद, पूर्व ब्लाक प्रमुख राममूर्ति निषाद, सप्लाई इंस्पेक्टर राकेश निषाद, रमेश केवट (बनी), अमृतलाल निषाद, जयप्रकाश निषाद, नेता राम संजीवन निषाद, रमेश निषाद, राकेश गौतम, वासुदेव निषाद, निर्भय नारायण निषाद, कपिलदेव, विपिन निषाद, मेवालाल, राधेश्याम निषाद, अजीत कुमार गौतम, योगेश, अवधेश निषाद,
पवन कुमार, राजेश कुमार निषाद, जगदीश निषाद, त्रिभुवन निषाद, कृष्णा प्रसाद निषाद, नंदलाल निषाद, राजकुमार, अरविंद कुमार, मान बहादुर निषाद, ओम प्रकाश, धीरज गौतम, प्रमोद कुमार निषाद, राम आशीष, संदीप निषाद, प्रदीप निषाद, विश्वनाथ निषाद, दिनेश कुमार निषाद, सोहनलाल निषाद, इंदुमणि निषाद, धीरेंद्र कुमार यादव, सभाजीत निषाद, रामकृष्ण गौतम, रामानंद निषाद, ओम प्रकाश, फूलचंद निषाद, पवन निषाद, सोमई निषाद, अमन निषाद, नन्हेलाल निषाद, अभय नारायण निषाद, दुर्गावती निषाद, श्याम सुंदर निषाद, राम केवल निषाद सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।