Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किसान सभा के द्वारा सांकेतिक चक्का जाम

1 min read

रतनपुर:- छत्तीसगढ़ किसान सभा के आह्वान पर उप प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ किसान सभा राकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में 10 नवम्बर 2021 को 12 बजे अपनी कई मांगों को लेकर रतनपुर मेलनाडीह राष्ट्रीय राजमार्ग मुख्य मार्ग पर 5 मिनट का सांकेतिक रूप से चक्का जाम किया गया इस चक्का जाम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए.
इस चक्का जाम में पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था थी.
उप प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ किसान सभा राकेश सिंह चौहान द्वारा ज्ञापन रतनपुर तहसीलदार राजेंद्र भारत को सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि रतनपुर नगरपालिका के अधीन अधिकृत एक भी बस स्टैंड नहीं है तत्काल बस स्टैंड की स्थापना हो, बिलासपुर कोरबा मुख्य मार्ग रतनपुर हाई स्कूल चौक के पास बरसात का पानी भरा रहता है पानी की निकासी की समस्या को दूर करने की बात भी कही गई है।

फरवरी 5 मार्च को रतनपुर बाईपास में युवक की संदिग्ध मौत के साथ ही दोहरा महिला हत्याकांड की सीबीआई जांच की तत्काल कार्यवाही की बात की गई है, नेशनल हाईवे रोड रतनपुर कोरबा मार्ग में मेलनाडीह स्कूल के समीप बच्चों के आने जाने तथा पर्यटकों के आने जाने का अंडरग्राउंड ओवरब्रिज नहीं है जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है तत्काल व्यवस्था कराने की बात की गई है, नेशनल हाईवे रोड रतनपुर- कोरबा मार्ग में मेलनाडीह निवासियों का नहर से आवागमन का साधन था जो पुल बनने के बाद ग्राम वासियों के निस्तारी बंद हो गई है।

तत्काल व्यवस्था हो, ग्राम पंचायत कार्य के कृषि मंडी के प्रबंधक पवन कुमार निर्मलकर के ऊपर कई भ्रष्टाचारी एवं अनियमितता के आरोप की शिकायत- जांच की बात गई है, इसके साथ ही रतनपुर तहसीलदार ने ग्रामीणों की कई समस्याओं को सुनकर जल्द ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *