Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सोढूर जलाशय में सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव, धमतरी कलेक्टर पी एस एल्मा, मुख्य वन संरक्षक एस के पैकरा ने नौका विहार का शुभारंभ कर मोटरबोड का लिया आनंद

  • उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में अब पर्यटकों को मिलेगा नौका विहार करने का मौका, पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ी खबर
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्रो में चहुमुखी विकास हो रही है – डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र पूरे देश में राजकीय पशु वनभैसो के नाम से विख्यात है अब उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र को पर्यटन के मामले में भी प्रदेश व देश में जाना जायेगा। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 25 किमी दूर टाईगर रिजर्व के सोंढुर जलाशय में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नौका विहार का विधिवत शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम में सिहावा विधायक एवं मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव, धमतरी जिले के कलेक्टर श्री पी एस एल्मा, मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी छत्तीसगढ़ शासन श्री एस के पैकरा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर मोटरबोड में सोंढुर जलाशय में नौका विहार कर शुभारंभ किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन, एसडीओ बी. के. लकड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे। नौका विहार के शुभारंभ से पहले ग्राम सोंढुर जलाशय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के शुभारंभ में वृक्षा रोपण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया और ग्रामीणो को वन एवं वन्यप्राणियो की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दिया गया।

नौका विहार शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिहावा विधायक एवं मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है अब उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के सोंढुर जलाशय में नौका विहार का शुभारंभ हो जाने से पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी साथ ही इस क्षेत्र का और तेजी से विकास होगा। उन्होने कहा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार द्वारा वन क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणो के जीवन स्तर ऊपर करने अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है पहले मात्र 07 प्रकार के वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर होती थी कांग्रेस के सरकार बनने के बाद 60 से भी अधिक वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर किया जा रहा है। धमतरी जिला के कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने कहा सोंढुर जलाशय में नौका विहार के शुभारंभ होने से निश्चित रूप से इसका बेहतर लाभ मिलेगा।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में ग्रामीणो को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे – वरूण जैन
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया यह क्षेत्र टाईगर रिजर्व जंगल में होने के कारण स्थानीय ग्रामीणो को जीविका उपार्जन की समस्या होती है सोंढुर जलाशय क्षेत्र के ऐसे मछुवारे जो मत्स्याखेट करके अपनी जीविका चलाते है। उन्हे रोजगार के नये अवसर से जोड़ते हुए जलाशय में पैडलबोड का संचालन किया जा रहा है इससे क्षेत्रीय युवाओं को अतिरिक्त आय मुहैया होगी साथ ही सैलानी इको फ्रेंडली पार्क का भी लुत्फ उठा सकेंगे। मोटरबोड के संचालन से मेचका, बरपदर, बेलरबाहरा सहित आसपास के ग्रामो के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से पीसीसी मेंबर लखन ध्रुव,ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू, कैलाशनाथ प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप, अख्तर खान,सेवादल अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान, महेंद्र धनु सेवक, दुर्गेश कश्यप, राजेंद्र ठाकुर,माखन भारेवा,सविता सोनी,हरिकलाल समुद्र, राजेंद्र पुजारी, राजेंद्र कुंजाम, सहदेव सेन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंद्रकांत कौशिक, एसडीओ हरिश पाण्डेय, वन परिक्षेत्र अधिकारी देवदत तारम, भोपालसिंह राजपूत, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा भुकनलाल सोरी सहित वन विभाग के साथ विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आसपास ग्राम के सैकड़ो लोग कार्यक्रम में शामिल थे।

नौका विहार के लिए चार मोटरबोड, 01 अक्टूबर से पर्यटको को मिलेगा इसका लाभ
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के नवपदस्थ युवा उपनिदेशक वरूण जैन जब से क्षेत्र में पदस्थ हुए है यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सोंढुर जलाशय में वर्तमान में चार मोटरबोड लाये गये है जिसका विधिवत शुभारंभ कांग्रेस विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा किया गया है इस दौरान धमतरी जिले के भी कलेक्टर पी एस एल्मा एवं मुख्य वन संरक्षक श्री एस के पैकरा भी उपस्थित थे और विधायक व अफसरो ने उपनिदेशक वरूण जैन के प्रयास का विशेष सराहना किया है साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में और जो भी आवश्यकता है उसकी पूर्ति करने का आश्वासन दिया गया है जल्द ही उदंती अभ्यारण्य में पर्यटन के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने की तैयारी किया जा रहा है यहां पैरासूट लेंडिंग के साथ पर्यटको के लिए साईकिलिंग, स्केटिंग के साथ ठहरने व भोजन की व्यवस्था की तैयारी किया जा रहा है। चर्चा में उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया सोंढुर जलाशय में नौका विहार का शुभारंभ किया गया है लेकिन पर्यटको को 01 अक्टूबर 2022 से इसका लाभ मिलेगा साथ ही जिप्सी की भी व्यवस्था किया जा रहा है और यहां पहुंचने वाले पर्यटको के लिए रिसोट, काटेज निर्माण किया जा रहा है जिसका भी जल्द लाभ मिलेगा।