Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कब्बडी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया

  • रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद

छत्तीसगढ़ सरकार के राज्यमंत्री सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदिवासी कद्दावर नेत्री परम सम्माननीय डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव दीपावली के पावन अवसर पर नव युवक परिषद गट्टा सिली द्वारा आयोजित स्वर्गीय ओम प्रकाश मिश्रा जी द्वारा स्थापित कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम जी विशेष अतिथि श्री लखन लाल जी गुरु सियावा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सदस्य कद्दावर आदिवासी नेता विशेष अतिथि श्रीमती कीर्ति नेताम जी जनपद सदस्य विशेष अतिथि ग्राम पंचायत गट्टा सिली के सरपंच श्रीमती समरथ जी विशेष अतिथि श्री रामप्रसाद जी नेताम गोंडवाना समाज अध्यक्ष तहसील नगरी विशेष अतिथि श्री शिवकुमार जी परिहार गट्टा सिली जोन के कांग्रेश के मुखिया विशेष अतिथि जनाब हाजी यूसुफ मेमन जी विशेष अतिथि श्री सो भी रामजी नेताम पीसीसी सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी श्री कमलेश मिश्रा जी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं प्रखर वक्ता कांग्रेस कमेटी सिहावा विधानसभा क्षेत्र श्री जावेद मेमन जी श्री नटवर नेताम जी श्री कयूम मेमन जी श्री सहजाद मेमन जी श्री अशोक कुमार जी महिलांगे ग्राम पंचायत गट्टा शैली के उपसरपंच श्री कमलेश सिन्हा जी गट्टा सिली जॉन के सक्रिय कार्यकर्ता अनवर सिद्दीकी जी पवन नेताम जी एवं गट्टा सिली के समस्त वरिष्ठ जन एवं नगर परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि के आसंदी से डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव द्वारा गट्टा सिली के ऐतिहासिक मैदान में लगभग 10,000 दर्शकों के बीच अपने उद्बोधन में खेल के प्रति उत्साह एवं लगन पर प्रकाश डालें कबड्डी के खेल के प्रति उनके जीवन में विशेष रुचि अपने विद्यार्थी जीवन में कबड्डी के इंटरनेशनल प्लेयर होने की जानकारी दिया गया एवं स्वस्थ शरीर के लिए खेल को अहम बताया गया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पुरस्कृत लोक नृत्य के कलाकारों द्वारा मांदर ढोल की ताल के साथ नरवा गरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को एवं डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव जी अंबिका मरकाम जी के नाम को गीत में जोड़कर कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य आसंदी से डॉक्टर लक्ष्मी गुरुद्वारा ₹11000 की सहयोग राशि नव युवक परिषद को विधायक निधि से एवं गट्टा सिली क्षेत्र की जो भी समस्या हो प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा बजरंग चौक गट्टा सिली के नवयुवक मंच को ₹10000 एवं सड़क पारा के युवा वर्ग को ₹10000 विधायक निधि से देने की घोषणा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *