गरियाबंद जिले के एकमात्र सिंचाई बांध सिकासार प्रमुख पर्यटन स्थल, लेकिन सुविधाएं कोसो दूर
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में प्रदेशभर से पहुंचते है पर्यटक
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के एक मात्र सबसे बड़ा सिंचाई जलाशय सिकासार है और शनिवार, रविवार तथा छुट्टी के दिन जिले के अलावा पूरे प्रदेश भर से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते है लेकिन सुवधिा कुछ भी नहीं है। जबकि पूर्व कलेक्टर दीपक अग्रवाल, आकाश छिकारा, श्याम धावड़े तथा नम्रता गांधी ने सिकासार जलाशय का निरीक्षण कर यहां पहुंचने वाले पर्यटको के लिए समय -समय पर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभाग को दिया जाता रहा है और तो और कई बार यहां पहुंचने वाले पर्यटको के लिए विश्राम गृह, भोजना बनाने के लिए शेड निर्माण के अलावा सुरक्षा के लिए गैलेरी और गार्डन निर्माण के लिए विभाग द्वारा प्रपोजल बनाकर भेजने की बात भी बताई गई लेकिन अब तक यहां पर्यटको के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है जबकि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराया जाना बेहद जरूरी है।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 28 किलोमीटर दुर एक मात्र सिकासार जलाशय जो काफी वर्षो पुराना पर्यटन स्थल के रूप मंे जाना जाता है। और यहां पुरे प्रदेश के कोने कोने से बडी संख्या में पर्यटक बारोह माह पहुचते है खांसकर बारिश के इन दिनो मंे सिकासार जलाशय पानी से लबालब भरा होने के कारण और वाॅटरफाल को देखने प्रतिदिन बडी संख्या में बडे शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग सिकासार जलाशय पहुंच रहे हैं लेकिन यहा पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए सुविधा नाम की कोई भी चीज नहीं है। एक मात्र सिंचाई विभाग का विश्राम गृह है जो वर्षो पुराने के साथ जर्जर हो गया है और इसका उपयेाग आम लोगो के पहुच से दुर है, दुर दुर से आने वाले पर्यटक यहा सह परिवार पहुचकर खाना बनाते है और भोजन करते है लेकिन अचानक बारिश हो जाने से पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है साथ ही पीने के लिए शुध्द पेयजल भी उपलब्ध नहीं हो पाता है। लंबे समय से पर्यटकों के द्वारा सिकासार जलाशय को पर्यटन स्थल घोषित करते हुए यहा पर्यटकों के लिए विश्राम गृह व पेयजल के साथ गार्डन व बच्चों के खेलने कुदने के लिए झुला व अन्य जरूरी संसांधन उपलब्ध कराने की मांग किया जा रहा है जिससे एक तरफ सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी। दुर दुर से आने वाले पर्यटकों को यहा सुविधाए उपलब्ध होगी लेकिन इस ओर अब तक गंभीरता से ध्यान नही दिया गया है, जिसका खामयाजा पर्यटकों को उठाना पड़ता है।

- डेंजर जोन इलाके में नहीं है सुरक्षा
सिकासार जलाशय में पर्यटक काफी नजदीक डेंजर जोन तक पहुच जाते है लेकिन डेजंर जोन स्थलो में न तो कोई सुचना फलक लगा है और न ही सुरक्षा का कोई इंतजाम है, जिसके चलते पुर्व मंें कई लोगो की डुबने से मौत भी हो चुकी है। कई बार सिकासार जलाशय में वाॅटरफाल के किनारे बेरीकेटस निर्माण की मांग किया जा चुका है, और तो और संबधित विभाग द्वारा कई बार सर्वे का कार्य भी किया जा चुका है लेकिन पर्यटकों के लिए कोई भी सुविधाए अब तक उपलब्ध नही हुआ है । ज्ञात हो कि सिकासार जलाशय में रायपुर , दुर्ग भिलाई, कोरबा, धमतरी, सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर जैसे बडे शहरों से लोग आते ही है इसके साथ ओडिसा और मध्यप्रदेश अन्य प्रदेशों से भी बडी संख्या मंे पर्यटक पहुचते है खासकर रविवार के दिन यहा भारी भींड देखी जाती है लेकिन पर्यटकों के लिए कोई सुविधा नही है।
- सिकासार मार्ग 16 किलोमीटर सड़क में सैकड़ों गडढे पर्यटक हो रहे दुर्घटना के शिकार
गरियाबंद मैनपुर नेशनल हाईवे से लेकर सिकासार जलाशय 16 किलोमीटर सिंगल सडक के जर्जर हालात के कारण पर्यटको को भारी परेशानी उठानी पड रही है इस जर्जर हो चुके सडक में आए दिनों लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है सडक की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है, इस सडक मंे सैकडो गढढे हो गए है, जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहना जंहा दुर्घटना के शिकार हो रहे वही बडे बडे गढढे व गिट्टी निकल जाने के कारण वाहनांे के टायर पंचर हो जा रहा है।
- बिजली संयत्र सिकासार के चारों तरफ प्राकृतिक सौन्दर्य कर रहा आकर्षित
सिकासार जलाशय में करोड़ों रूपए की लागत से विद्युत संयंत्र का निर्माण लगभग 15 वर्ष पूर्व किया गया है। छत्तीसगढ राज्य विद्युत मंडल द्वारा सिकासार जल विद्युत गृह से 2ग3.5 मेगावाट बिजली के उत्पादन होने की जानकारी दिया जाता है। बहरहाल बारिश के इन दिनो में यह विद्युत संयंत्र के चारों ओर छाई हरियाला, खुबसूरत वादिया ऊचे ऊचे पहाड सिकासार जलाशय में पहुंचने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
- क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग किया
भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित योगेश शर्मा, सरिता सेन, नंदनी नेताम, महेश कश्यप, तुलसी राठौर, घनश्याम मरकाम एवं क्षेत्रवासियो ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र भेजकर मांग किया है कि सिकासार जलाशय में पर्यटको की सुविधा के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाये और यहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।
