Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जीएसटी के वर्तमान के प्रावधानों व वार्षिक रिटर्न के सरलीकरण : गर्ग

Simplification of annual returns: Garg

राउरकेला। पहली जुलाई 2017 को देश मे एक साथ लागू हुआ। व्यापारी, इंडस्ट्रलियस्ट व जीएसटी कार्यालय के बीच चेंम्बर ने समन्वय बनाने में अहम भूमिका निभाई, क्योंकि जिस समय जीएसटी लागू हुआ। उस समय जीएसटी को लेकर काफी भ्रांतियां थी और इससे कारोबारी अवगत नहीं जीएसटी कमिश्नर एसके सिंह, सुपरिटेंडेंट केसी नाथ, धमर्वीर कुमार के सहयोग से जीएसटी के प्रति जागरूकता का काम चेम्बर के जरिये उद्यमियों व व्यापारियों के बीच फैलाई गई, जो आज काफी काम आ रहा है। इससे जीएसटी विभाग के साथ कारोबारी जगत को सहूलियत हुई। चैंबर भवन में आयोजित समन्यव बैठक व सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए चैंबर अध्यक्ष प्रवीण गर्ग उपरोक्त बातें कही और कहा लेकिन अभी भी जीएसटी के अन्य कई पहलुओं व संशोधित पहलुओं से कारोबारी जगत को अवगत होना बाकी है। इसी को ध्यान में रख कर सेंट्रल जीएसटी के ओड़िसा प्रमुख चीफ कमिश्नर नरेश पेनुमका, राउरकेला कमिश्नरेट के कमिश्नर विजय ऋषि, जॉइंट कमिश्नर दिव्य ज्योति चक्रवर्ती के आतिथ्य में जीएसटी के एनुअल रिटर्न्स तथा जीएसटी के अन्य जरूरी पहलुओं से रूबरू कराने इस सेमिनार का आयोजन किया गया है।

Simplification of annual returns: Garg

चैम्बर भवन में बुधवार के अपराह्न में जीएसटी के वार्षिक रिटर्न्स व जीएसटी आम कारोबारी के लिए सरल कैसे हो ,इसके लिए आयोजित सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए चेम्बर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग में जीएसटी के रिटर्न्स के सरलीकरण की वकालत की,उन्होंने कहा कि अभी भी कई प्रावधान हैं, जिससे कारोबारियों को परेशानी होती है,इसे दूर करने की जरूरत है। इस पर विभागीय अधिकारियों ने उचित व साकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया। सीटीएस और जीएसटी और राउरकेला चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने संयुक्त रूप से एन रिटर्न रिटर्न फाइलिंग पर बुधवार  21 अगस्त 2019 को चैंबर भवन में एन इंटरैक्टिव सत्र और जीएसटी रिटर्न पर सेमिनार का आयोजन किया गया, ताकि जीएसटी पर भ्रांतियां को दूर  जा सके और जीएसटी के विभिन्न पहलुओं पर चैंबर के सदस्यों के सवालों का जवाब दिया गया। यह कार्यक्रम चेम्बर के सदस्यों के लाभ के लिए आयोजित किया गया।

Simplification of annual returns: Garg

चेंबर अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने श्री नरेश पेनुमका, आईआरएस, मुख्य आयुक्त, सीएंडई, जीएसटी, भुवनेश्वर, श्री विजय रिसी, आईआरएस, आयुक्त, सीएंडई, जीएसटी, राउरकेला, श्री देवब्योटी चक्रवर्ती, संयुक्त आयुक्त, सीएंडई, जीएसटी का स्वागत किया।राउरकेला और श्री केके पांडा, अध्यक्ष, टैक्स बार एसोसिएशन, राउरकेला,उन्होंने सभी पूर्व अध्यक्षों मेंश्री गोपाल बागडिया महेश जे  वजिर, रामोतार अग्रवाल और केके पोद्दार, श्री देवव्रत दास – जेसीसीटी, कानूनी सलाहकारों एस / श्री राधेश्याम अग्रवाल, एके टिबरेवाल, मनोज अग्रवाल, कायर्कारी समिति के सदस्यों, श्री दिलीप का भी स्वागत कियापूर्व अध्यक्ष, कानूनी सलाहकार, सदस्य सहित 200 से अधिक व्यवसायी लोगों ने भाग लिया। विभाग ने सभी व्यावसायिक समूह से 31।08।2019 तक अपना वार्षिक रिटर्न दाखिल करने और ओडिशा को देश में सबसे अधिक  कर दाताओं के रूप में एक उदाहरण बनाने के लिए एकत्रित होने का अनुरोध किया। अध्यक्ष ने अपने उद्घाटन भाषण में अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया, पदाधिकारी श्री नीरज अग्रवाल ने उन बिंदुओं को पढ़ा, जिन्हें बाद में श्री धमर्बीर कुमार, अधीक्षक – जीएसटी विभाग, जीएस द्वारा स्पष्ट किया गया,श्री राजेश  गर्ग समारोह का संचालन व उपाध्यक्ष, श्री आलोक एम लोसलका ने धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *