छोटा सा रंगमंच गाँव के विकास का नया मंच बनेगा : संजय नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- ग्राम दाबरीगुड़ा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने रंगमंच निर्माण का किया भूमिपूजन
गरियाबंद। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दाबरीगुड़ा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने अपने भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत विकास निधि से दो लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामवासियों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामवासी लंबे समय से दाबरीगुड़ा के लक्ष्मी चौक में रंगमंच निर्माण की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय नेताम ने ग्राम पटेल, झांखर, पुजारियों और वरिष्ठ नेताओं का धोती व श्रीफल के साथ सम्मान भी किया। इस ग्राम दौरान मुख्य अतिथि संजय नेताम ने कहा कि रंगमंच निर्माण से सांस्कृतिक आयोजन को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामवासियों को अनेक आयोजनों के लिए उचित स्थान प्राप्त होगा। यह छोटा सा रंगमंच गाँव के विकास का नया मंच बनेगा यही आशा है। भूपेश बघेल सरकार विकास कार्यों के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है जिसका लाभ प्रत्येक वर्ग को हुआ है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता नबीराम पटेल ने कहा कि छग में गाँव के किसान का बेटा मुख्यमंत्री बना है इसलिए वे गाँव के दुख दर्द को जानते हैँ और लगातार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अल्तमश खान ने कहा कि आज प्रदेश में चारों ओर खुशहाली का वातावरण बना हुआ है तो वो सिर्फ भूपेश बघेल जी के कारण ही संभव हो पाया है।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता श्रवण सतपथी ने कहा कि छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मजदूरों किसानों के हित में सोचते हैं। और उनकी आर्थिक दशा को मजबूत करने में लगी हुई है। हर तीज त्यौहार और परंपरा को सहेजने का कार्य कर रही है।
सरपंच पुनीत मरकाम ने कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम का हमेशा से गाँव के विकास कार्यों में सहयोग रहा है, शासन प्रशासन के सहयोग से उनके द्वारा आज नए रंगमंच का भूमिपूजन करने से ग्रामवासी उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर, देवानंद राजपूत, जागेश्वर पांडे, हिमांचल रजक,रूपराम यादव,उपसरपंच महादेव यादव, खोलेश्वर कोमर्रा ,भिक्षाराम यादव, नियाराम यादव, युवा मितान क्लब के अध्यक्ष चंपालाल यादव ,सचिव खामसिंह सुरेश, रोजगार सहायक पीतांबर नागेश,नेपाल यादव, जुगेश्वर यादव, नरनाथ यादव, देवोराम यादव, दिग्नेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे।