Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धारा 370 हटाने पर नगर में मनायी गई छोटी दीवाली

1 min read
Smaller Diwali celebrated in the city on the removal of Article 370

 नगरभर में जश्न का माहौल, बांटी मिठाइयां
ब्रजराजनगर। केन्द्र सरकार द्वारा धारा 370 तथा 35(ए) हटाने के फैसले के समर्थन एवं खुशी में नगर के सैकड़ों युवाओं द्वारा छोटी दीवाली मनायी गई। इस अवसर पर सैकड़ों युवकों ने स्थानीय गुरुद्वारा के पास इकट््ठा होकर फटाका फोड़ा तथा एक-दूसरे को बधाईयां देते हुए मिठाईयां बांटी। युवकों द्वारा भारत माता की जय तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए केन्द्र सरकार के इस फैसले को पूर्णत: समर्थन देने की बात कही। कई युवकों द्वारा हाथों में झंडा लिए बाइक तथा अन्य वाहनों से नगर की परिक्रमा भी कई गई। इन युवकों में कई राजनैतिक दल, जाति एवं धर्म के लोग मौजूद थे। सभी ने एकमत से केन्द्र की मोदी व भाजपा सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले को अपना समर्थन देते हुए कहा कि हम सदैव सरकार के इस निर्णय के साथ हैं।

Smaller Diwali celebrated in the city on the removal of Article 370

वहीं कुछ युवकों द्वारा जिन जिन पार्टियों ने इस बिल में सरकार का विरोध किया है तथा धारा 370 तथा 35ए को न हटाने का पक्ष में थे उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मालूम हो कि गत कई वर्षों से धारा  370 तथा 35(ए) की राष्ट्रव्यापी वाद-विवाद जगह-जगह चल रही थी। ब्रजराजनगर में भी चौराहों पर यह चर्चा का विषय बना हुआ था। सरकार के इस निर्णय का सिर्फ युवा वर्ग ही नहीं, बल्कि कई राजनैतिक दल, व्यापारी, शिक्षा से जुड़े वर्ग तथा अन्य समाज के लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं शामिल होने वाले लोगों में टाउन कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद पंडा, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष जमील अहमद, वरिष्ठ नागरिक तथा पूर्व पत्रकार अमर चंद्र गोयल, स्वस्तिक क्लब के अध्यक्ष श्याम रावलानी, समाजसेवी रिशु रुंगटा, भाजपा के सक्रिय सदस्यों में अमरेन्द्र राय, महेश्वर नायक, कवि स्वार्इं, रतन जयसवाल, अन्य कई वर्गों के लोगों में निर्मल रजक, कमल गोयल, गगन बाधवा, सुरेश खेडिया, अशोक पिनियानी, राजेश रावलानी, दीपक पढ़िहार, किसन सिंह, प्रमोद अग्रवाल, नीरज बारिक, अनिल गोयल, अभिनव अग्रवाल, नवदीप रुंगटा, विकास गोयल, रमेश शर्मा के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *