जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष स्मृति ने भगवान श्री राम की महाआरती की
मैनपुर
बुधवार को अयोध्या में भगवान राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर मैनपुर क्षेत्र के भी सभी मंदिरो में भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर विशेष पुजा अर्चना किया गया जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने दुर्गा मंदिर प्रांगण मेें शाम 7 बजे भगवान श्रीराम की पुजा अर्चना एंव महाआरती किया पश्चात 1101 मंत्रजाप कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि खुशहाली के लिए प्राथना किया इस दौरान पुजन कार्यक्रम पंडित युवराज पंाडेय के द्वारा पुजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के भुमि पुजन पर सभी जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामना दी उन्होने कहा आज पुरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण था भगवान श्री राम सबके अराध्य देव है, उनका पुरा जीवन हम सब के लिए एक आर्दश है उनके जीवन से संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का संदेश मिलता है भगवान श्री राम हम सब की आस्था की प्रतीक है उनके जीवन का प्रत्येक क्षण हमें नई सीख देता है, श्रीमती ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ भगवान श्री राम का ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभुमि है भगवान श्री राम का वन गमन पथ छत्तीसगढ में है इसलिए पुरे भारत देश के साथ छत्तीसगढ वासियों के लिए आज अत्यंत खुशी का क्षण है इस दौरान ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण में एक हजार से ज्यादा दीपक जलाकर जय जय श्रीराम के जयकारें लगाए पुरा कार्यक्रम सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर किया गया ।