मांढर के सरपंच बनी श्रीमती कुमारी आडिल, रविवार को निकाली जाएगी आभार रैली

मांढर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में ग्राम पंचायत मांढर सरपंच पद के लिए प्रत्याशियों में घमासान मचा हुआ था । यहां कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इस घमासान के बीच में 20 नंबर वार्ड के श्रीमती कुमारी आडिल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 795 वोटों से पराजित किया है।
श्रीमती कुमारी आडिल ने कहा कि यह जीत आपकी जीत है। यह जीत विकास की जीत है। हर कामों पर खरा उतरूंगा। बता दे की भाजपा नेता हनुमंत आडिल कि मां है। रविवार को आभार रैली भी निकल जाएगी।