राज्यपाल पुरुस्कार 2021 के लिए हुई चयनित श्रीमती प्रतिभा यादव
1 min readजांजगीर-चम्पा:नवाचारी शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव जी शिक्षक एल.बी. शा.पू.मा.क.शाला घोघरी विकाशखंड- मालखरौदा जिला -सक्ती का नाम राज्यपाल पुरुस्कार 2021 के लिय चयन हुआ है।चयनित शिक्षकों को अगले वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित किया जाएगा राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समाहरोह के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम सिंह टेकाम ने अगले वर्ष सम्मानित होने वाले राज्यस्तरीय शिक्षक पुरुष्कार की घोषणा की है । जिनमे पूरे प्रदेश से 56 शिक्षकों का नाम चयन हुआ है।
नवाचारी शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव जी को शिक्षा क्षेत्र मे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने को मिला है । हमेशा बच्चो की सर्वागीय विकास के लिये तत्पर रहती हैं। गतिविधि आधारित शिक्षा देकर बच्चो को लाभान्वित करती चली आ रही है। नवाचारी शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव जी स्वप्रेरित होकर सकती जिले एवं मालखरौदा विकास खण्ड में सर्वप्रथम घोघरी ग्राम में दिनाँक 24/02/2021 को अंगना म शिक्षा स्कूल रेडिनेन्स प्रोग्राम एवं माता उन्मुखीकरण कार्य शाला का भव्य और सफल आयोजन करवा चुकी है। जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा पहली दूसरी पढ़ने वाले बच्चो की माताओ को प्रशिक्षित कर चुकी है ,कि वे कैसे अपने बच्चो को स्कूल भेजने से पूर्व उन्हें कैसे शाला पूर्व तैयारी करवानी है । इसके बाद दिनाँक- 8/3/21 को नारी सशक्तिकरण या महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया ।
जिसमें उन्होंने ग्राम घोघरी की माताओ को सम्मानित किया । श्रीमती प्रतिभा यादव जी ने कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों में जहाँ 16 माह से स्कूल , कॉलेज बंद थे । वही कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑनलाइन क्लास को चुनौती पूर्ण अपना कर उसका सफल संचालन करती हुए बच्चो को पढ़ाई की मुख्य धारा से जोड़े रखी । जिसके परिणाम स्वरूप इनको ब्लॉक स्तर , जिला स्तर राज्य स्तर पर शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र मिल चुका है। आपने ऑनलाईन क्लास, ऑफलाइन क्लास , मोहल्ला क्लास में गतिविधि आधारित शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न दिवस ,जयंती ,पुण्यतिथि आदि मनाने के साथ संकुल स्तरीय विज्ञान रंगोली,विज्ञान मेहँदी, विज्ञान पहेली ,विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान क्विज, पुष्पसज्जा , राखी बनाओ, दिया बनाओ, नृत्य,गीत ,कविता, भाषण, तात्कालिक भाषण ,वर्ड मीनिंग ,फैंसी ड्रेस आदि ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चो को पूर्व की भांति पढ़ाई के मुख्य धारा से जोड़े रखी । व सभी को प्रोत्सहित करने के लिये इनाम व प्रमाण पत्र भी दिया गया। जो बहूत ही सराहनीय और सफल प्रयास रहा ।
नवाचारी श्रीमती प्रतिभा यादव जी ने विकासखंड स्तर पर ऑनलाईन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभारी रहते हुए एक सफल ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करवाई । यह भी जिले में प्रथम बार हुआ ।
इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उत्कृष्ट कार्य करने के साथ इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उत्कृष्ट कार्य करने के साथ , नारी सशक्तिकरण , वृक्षारोपण , पर्यावरण स्वछता मोटिवेशनल कार्यक्रम आदि पर भी कार्य करती रहती है । अभी वों स्वीकृति मंच मालखरौदा की कार्य कारिणी सदस्य के रूप में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। श्रीमती प्रतिभा यादव ने अपने ग्राम-घोघरी , विकास खंड व सक्ति जिले को गौरान्वित किया है राज्यपाल पुरुस्कार 2021 में इनका नाम चयनित होने पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाओ , छात्र, छात्राओं , बड़े बुजुर्गो जिन्होंने इनको बधाई एवं शुभकामनाएं दिये है। उन सभी सम्माननीय जनों का धन्यवाद व आभार व्यक्त की है।