Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अब तक करीबन 7000 मास्क बांट चुके है – लायन स्मिता अग्रवाल

1 min read
So far, nearly 7000 masks have been distributed - Lion Smita Aggarwal

बरगढ़ / लायंस क्लब बरगढ़ रोशनी की सदस्यो ने आज पुनः सरकारी अस्पताल में जाकर करीबन 1000 मास्क वितरण किया , जो कि वे खुद अपने घरों में मास्क बना रही है ।अब तक करीबन 7000 मास्क बांट चुके है ।

इस महामारी के समय लायंस क्लब रोशनी की प्रेजिडेंट लायन स्मिता अग्रवाल ने सभी मरीजो को समझाया कि वे हमेसा मास्क पहन कर रहे और Social Distancing का भी पालन करे । लायन रेखा अग्रवाल ने जो काफी मात्रा में मास्क तैयार कर रही है उन्होंने भी सभी से विनती कर प्रसाशन का सभी नियम का पालन करने को आग्रह किया ।

हमारे साथ आज रोशनी क्लब के लायन guider लायन बिनोद अग्रवाल, एवंग लायन जय प्रकाश अग्रवाल भी साथ थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *