Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सामाजिक संस्था एस जे आर फाउंडेशन कर रही है लगातार सेवा का कार्य

1 min read

बिलासपुर से प्रकाश झा

आज हम बताने जा रहे है एक ऐसी संस्था के बारे में जो लगातार लोगो की सेवा में अग्रणी है इनकी सेवा का आज कोरबा कटघोरा में ही नही अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में नाम हो रहा है। इनके किये गए कार्य की प्रसंसा भी लोगो द्वारा की जा रही है। हम बात कर रहे है एस जे आर युथ फाउंडेशन की जिनकी सेवा अनवरत जारी है। इस संस्था के द्वारा भोजन सेवा,हॉस्पिटल सेवा, निर्धन व्यक्ति की सेवा प्रमुख है।कोरोना काल से ही यह संस्था जिला प्रशासन के साथ साथ लोगो के बीच सेवा का कार्य कर रही है संस्था प्रमुख ने हमे बताया कि यह सेवा विगत 2 साल से चल रही है ।

इस सेवा कार्य मे काफी लोगो की सहभागिता भी रही हैं। इनकी कुछ सेवा की जानकारी हम आपको देते है।नेकी की दीवार मनावता एक पहल-चार स्थानो में संचालित कटघोरा,छुरी बाल्को,सुतर्रा बिलासपुर मुख्य मार्ग सप्ताह में एक दिवस निर्धन लोगो के बीच कपड़ो का वितरण किया जाता है ।

चाय सेवा-
चार शासकीय अस्पतालो मै मरीज व परिजनो को सुबह 7.30 की निःशुल्क चाय सेवा दी जाती है स्थान कटघोरा,पाली,पोडी,चोटिया
भोजन सेवा-दो शासकीय अस्पतालों में भर्ती मरीजो के परिजनो हेतु भोजन सेवा। प्रभुजन सेवा-
कटघोरा नगर व पोडी नगर में भ्रमण कर फुटपाथ मै जीवनयापन करने वाले लोगो को प्रतिदिन की भोजन सेवा। बेबी कीट सेवा नवजात प्रथम उपहार सेवा-
तीन शासकीय अस्पतालो में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं को संस्था परिवार द्वारा सप्ताह में दो दिवस निःशुल्क उपहार सेवा अन्तर्गत वितरण किया जाता है।

कोरोना काल मे बच्चे स्कूल से दूर रहे जिसके कारण उनकी शिक्षा- दीक्षा में कमी न हो इसके लिए भी सेंटी जी और उनकी टीम लगातार काम कर रही है । उनमें से ही एक मोहल्ला क्लास निःशुल्क शिक्षा सेवा है।
27 ग्रामीण अंचलो में कक्षा पहली से कक्षा दसवी तक के बच्चो को निःशुल्क दान किया जाता है ।
नवीन सेवा प्रकल्प के माध्यम से संस्था की महिला सेवा मित्रो के द्वारा ग्रामीण व नगरीय अंचलो में मातृशाक्ति जनो को नारी शाक्तिकरण के विषय के साथ साथ निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरत माह में चार दिवस किया जाता है।
दिव्यागं जन सेवा मित्र
के तहत पुरानी व नवीन मेडिकल उपकरणो का वितरण कर दिव्यागं भाई बहनो को शिक्षा रोजगार उन्मुखी संसाधनों से जोडकर दिव्यागं स्नेही जनो का समयानुसार हौसंला अपजाई करने का कार्य माह में एक दिवस किया जाता है ।
स्वालबनं सेवा मित्र-
इस प्रकल्प के माध्यम से कर्मण जनो को संस्था परिवार के माध्यम से रोजगार के संसाधन उपलब्ध करना व उन्हे जीवकोपार्जन हेतु प्रोत्साहित करना।

सेंटी गर्ग जी या उनकी संस्था से जुड़ने के लिए आप निम्न नंबर पर सम्पर्क कर सकते है- 91316 34230

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *