Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

समाज उत्थान से राष्ट्र उत्थान का मार्ग प्रशस्त होगा : संजय नेताम

  • ध्रुव गोंड समाज के वार्षिक सम्मलेन में शामिल होने जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम तो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज परिक्षेत्र कोसमी जिला गरियाबंद का वार्षिक सम्मेलन एवं आमसभा का आयोजन ग्राम खुर्शीपार में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम शामिल हुए।इस दौरान पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा और परिधान में नृत्य किया एवं फुलपान अर्पित कर आदिशक्ति बड़ादेव की आराधना समस्त समाजजनों ने की।

आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि ग्राम उत्थान और समाज उत्थान से ही राष्ट्रउत्थान का मार्ग प्रशस्त होगा।हमारे आदिवासी समाज ने प्राचीनकाल से ही देश की संस्कृति और अस्मिता की रक्षा के लिए सजग रही है। हमारे समाज के विकास और उत्थान के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।समाज मे शिक्षा के स्तर को सुधारने व बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए नशामुक्ति पर जोर देना चाहिए।जिससे हमारे समाज का उत्तरोत्तर विकास हो सकें।

प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार बनी है तब से आदिवासियों की संस्कृति जल, जंगल जमीन को सुरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है व कांग्रेस की सरकार बनते ही बस्तर के लोहंडीगुड़ा में टाटा कंपनी द्वारा 1707 आदिवासी किसान भाइयों की 1764 हेक्टेयर जमीन लौटाने का कार्य किया, जो उनकी समाज हित में निर्णय को दर्शता है, समाज के हर अंतिम छोर के व्यक्ति चाहे वह बस्तर से सरगुजा तक सुदूर अंचल में रहने वाला गरीब आदिवासियों की पीड़ा को अब सरकार महसूस कर रही है और उनके लिये चिंता करते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिये हर सम्भव कदम उठाया जा रहा है।

मैनपुर सरपँच संघ अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर ने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों ने अपनी एकता से हमेशा प्रदेश का मान बढ़ाया है। श्री ठाकुर ने आगे कहा आदिवासी समाज की एक अलग संस्कृति और परम्परा है हमें अपनी संस्कृति और परम्परा को आगे भी कायम रखना है। इसके लिए समाज के युवाओं को आगे आने की जरूरत है । ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष नरसिंह मरकाम ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोग जितना संगठित होकर कार्य करेंगे समाज उतना ही उन्नति की ओर अग्रसर होगा,हमसब को समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए सदैव तत्परता से आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर अध्यक्ष कोसमी बृजलाल ठाकुर,विशिष्ट अतिथि सुरेश मानिकपुरी,जनपद सदस्य गजा बाई मरकाम,खिलेश्वरी आयाम,सरपंच श्रीमती चंद्रिका मरकाम खुर्सीपार,पूर्णिमा नेताम सरपंच रावणडिग्गी, सुनीता नेताम सरपंच दर्रीपारा,डमेश्वरी मरकाम सरपंच कोसमी,छत्राणि मरकाम सरपंच आमदी,श्री बिसनाथ मरकाम सरपंच खरता,श्रीमान मुकेश बिसेन सरपंच जोबा,अघन सिंह,पुणेश्वर नेताम,गूँजेश कपिल,सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *