Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

“समाजसेवी संजय शर्मा ने बांटे बैग, दिलाई नशामुक्ति की शपथ – शिक्षा के प्रति बच्चों को किया प्रेरित”

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • स्व. रामाधार शर्मा की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम, ग्रामीणों और शिक्षकों की सहभागिता से बना सफल आयोजन

गरियाबंद । गरियाबंद जिले मैनपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल ग्राम कोसममुड़ा में समाजसेवी एवं साहित्य अनुरागी संजय शर्मा ने अपने निजी व्यय पर विद्यालय के बच्चों को बैग वितरित किए। यह कार्यक्रम उनके पिता स्वर्गीय रामाधार शर्मा, जो कि मैनपुर में लंबे समय तक डॉक्टर पद पर रहकर समाजसेवा करते रहे, की स्मृति में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संजय शर्मा ने बच्चों को नशा और व्यसनों से दूर रहने की शपथ दिलाई तथा शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन को नई दिशा देती है और समाज को प्रगति की राह पर ले जाती है।उनके द्वारा गरियाबंद जिले में अब तक 75 विद्यालय को नि:शुल्क बैग वितरण गरीब बच्चों को किया जा चुका है।

गंभीर नक्सली क्षेत्र माने जाने वाले इस अंचल में पहुंचकर उनका यह प्रयास अत्यंत सराहनीय और साहसिक कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में माध्यमिक शाला के शिक्षक दयाराम नागेश, मोहम्मद यूसुफ मेमन, गोविंदराम नवरत्न, प्राथमिक शाला के शिक्षक नरेंद्र कुमार पटेल, चितरंजन दास सहित ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच मंगलू राम मरकाम, पंच श्रीमती संतोषी बाई, पुनितराम, साहेब सिंह, चैतनराम, चिंताराम, पुलिसराम, चंद्रशेखर, सगारो बाई, भागवती, उर्मिला बाई सोरी, रत्निबाई, राजनतीन बाई, इंदिरा बाई, कलेश्वरि बाई, मोहन, सुमित्रा, ललित, कृष्ण कुमार, प्यारीलाल, बलदेव सिंह तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

ग्रामीणों का कहना है कि संजय शर्मा का यह कदम बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणादायक है और इससे क्षेत्र में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता आएगी।