Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिजलीविहीन वनांचल क्षेत्र में सोलर हाईमास्क लाईट वरदान साबित, ग्रामीणों को मिल रहा है इसका लाभ

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शादी विवाह सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम में हाईमास्क लाईट का मिल रहा है लोगों को लाभ  

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल क्षेत्र के ग्रामो में सोलर हाई मास्क लाईट ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है और इसका लाभ दुरस्थ वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को मिल रहा है। क्रेडा विभाग द्वारा गरियाबंद जिले में 78 स्थानों पर सोलर हाईमास्क लाईट लगाई गई है और मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के गरीबा, कुचेंगा, गोना, मोंगराडीह, बरगांव, भुतबेडा, शोभा, कोकडी, गोना, उरमाल, मटिया, गौरगांव, जिडार, खोखमा, मुडगेलमाल, अडगडी, गोहरापदर, झरगांव, मैनपुरखूर्द, गरहाडीह, धौराकोट, झीरीपानी, केकराजोर एंव देवभोग विकासखण्ड में खोखसर्रा, घोघर, नवागुडा,माडागांव, रोहनीगुडा, बरबहाली, मालीपारा, झाखरपारा, सीनापाली, निष्टीगुडा, दहीगांव सहित कई ग्रामो में सोलर हाईमास्क लाईट लगाई गई है जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है क्योंकि बिजली बंद हो जाने पर भी सोलर हाईमास्क लाईट जलने से गांव के धार्मिक व सामाजिक तथा शादी विवाह का कार्य इन स्थानों पर आसानी से किया जा रहा है। हालांकि कुछ स्थानों पर बल्ब खराब होने की जानकारी भी मिल रही है।

  • बिजली विहीन ग्रामों में सोलर हाईमास्क लाईट का बेहतर लाभ मिल रहा है 

गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल क्षेत्रो में कई ग्रामो में बिजली की रौशनी आजादी के 75 वर्षो बाद भी नहीं पहुची है। ऐसे ग्रामो में सोलर हाईमास्क लाईट काफी वरदान साबित हुआ है। गांव के मुख्य चौक चौराहो में सोलर हाईमास्क लाईट जलने से लोगो को काफी सुविधा मिली है और अंधेरा भरी रात में दुधिया रौशनी की प्रकाश से गांव में रौशनी फैल रही है खासकर बारिश के दिनो में जहरीले जीव जन्तु कीडे मकोडे सर्प बिच्छु से बचाव होगा।

  • मैनपुर नगर में स्ट्रीट लाईट बंद सोलर हाईमास्क लाईट के नीचे सप्ताहिक बाजार

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में प्रत्येक सोमवार को विकासखण्ड के सबसे बडे साप्ताहिक बाजार लगता है और मैनपुर नगर में स्ट्रीट लाईट के बिजली बिल का भुगतान नही होने के कारण वर्षो से स्ट्रीट लाईट बंद हो गया है और तो और साप्ताहिक बाजार के बीचों बीच सोलर हाईमास्क लाईट लगा देने से देर शाम तक मैनपुर साप्ताहिक बाजार में आसानी से जंहा लोगो की भींड खरीदारी करते दिखाई देती है मैनपुर नगर सहित मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के पुरे 74 ग्राम पंचायतो के साथ खासकर बिजली विहीन ग्रामो में सोलर हाईमास्क लाईट और लगाने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए।

  • बिजली संचालित हाईमास्क स्ट्रीट लाईट दिखावा साबित हो रही है 

वहीं दुसरी ओर बिजली द्वारा संचालित हाईमास्क स्ट्रीट लाईट मैनपुर नगर के पांच स्थानों पर लगाया गया है जिसमें लाखों रूपये खर्च किया गया है तो वही दुसरी ओर मैनपुर पैरी स्टेडियम में भी डीएमएफ मद से लाखों रूपये खर्च कर हाईमास्क स्ट्रीट लाईट लगाय गया है जो सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है। इसका कोई लाभ नगर व क्षेत्र के लोगो को नही मिल रहा है और तो और मैनपुर नगर में चार स्थानों पर बंद है तो दुसरी ओर मिनी स्टेडियम में अब तक चालू नही हो पाया कई बार शिकायत किया जा चुका है। इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है, जिसके कारण बिजली से संचालित हाईमास्क स्ट्रीट लाईट को लेकर लोगो में निराशी देखने को मिलती है तो वहीं दुसरी ओर सोलर हाईमास्क लाईट की मांग हर गांव में देखा जा रहा है।

  • क्या कहते हैं जिला अधिकारी

क्रेडा विभाग के गरियाबंद जिला अधिकारी टी.आर ध्रुव ने बताया कि पुरे गरियाबंद जिले में 78 स्थानों पर सोलर हाईमास्क लाईट लगाया गया है। मैनपुर ब्लॉक में 30 स्थानों पर तो देवभोग में 13 स्थानों पर लाईट लगाई गई है जहां भी खराबी आने की जानकारी आता है तत्काल सुधार किया जाता है। पांच वर्षो की इसमें मरम्मत की गारंटी होती हैं ।