Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजापड़ाव -गौरगांव क्षेत्र के समस्याओं के समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता – जनक ध्रुव 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के ग्राम गोना में सामुदायिक भवन निर्माण का विधायक जनक ध्रुव ने किया भूमिपूजन 

गरियाबंद। विकासखंड मैनपुर के दूरस्थ वनांचल राजापड़ाव क्षेत्र के गादी माई गुडी गोना में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने आज रविवार दोपहर पहुंँचकर विधिवत पूजा अर्चना कर सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया।

ज्ञात हो कि नवाखाई मिलन सामारोह विधायक निवास पैरी सदन नाहनबिरी में राजापडाव क्षेत्र से सैकड़ो मुखियाओं ने पहुंँचकर विधायक जनक ध्रुव को मांग किया गया था कि गोना गादीमाता गुड़ी जो राजापड़ाव क्षेत्र के सबसे प्रमुख देव स्थल है।

वहां पर सामुदायिक भवन के लिए मांग किया गया था। क्षेत्रवासियों के मांगों को गंभीरता से लेते हुए विधायक जनक ध्रुव ने मंच पर ही सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख का घोषणा किया था। जिसका आज भूमि पूजन किया गया।

  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव,अध्यक्षता रमेश नेताम झांँकर ,विशेष अतिथि रामकृष्ण ध्रुव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मैनपुर,सामाजिक मुखिया बुधलाल नेताम, प्रताप नेताम, दैनिक राम मंडावी, दशरथ नेताम,बुद्धू राम मरकाम,धन्नू राम मरकाम,भानु राम नेताम, हरिश्चंद्र नेताम,निरंजन नेताम,रोहन नेताम,नकुल नागेश, गौकरण मरकाम,कैलाश नेताम, हीरा सिंह मंडावी, भुनेश्वर नेगी, भीम सिंह नागेश,गौकरण मरकाम, दिनाचंद मरकाम,सुनील मरकाम, सखाराम मरकाम, गणेशराम नेताम,तिलक राम मरकाम, शंकर नेताम,चरण सिंह कुंजाम, दुर्जन मरकाम,सुन्दर भाई,भगत नेताम के द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम के साक्षी बनकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि पूर्व सरपंच दिनाचंद मरकाम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजापड़ाव क्षेत्र में वर्षो से रहवासी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं जिनका समाधान आज तक के नहीं हो पाया विधायक जनक ध्रुव से समाधान के लिए क्षेत्र अपेक्षित हैं। ग्राम पंचायत गोना सुनिल मरकाम ने कहा कि विधायक हमारे ग्राम पंचायत गोना में पहुंँचकर के हमारे क्षेत्र के आदिवासी मूल निवासियों के लिए सामुदायिक भवन के लिए जो सहयोग दिया है हम उसको नहीं भूल पाएंगे।

  •  हम लोग सदैव उनके ऋणी रहेंगे

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव नें कहा कि राजापड़ाव क्षेत्र में वर्षों से लंबित मांग जो आज तक अधूरा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपर विधायक के साथ में मिलकर समाधान के दिशा में निरंतर प्रयास करते रहेंगे यह हमारी प्रतिज्ञा है।

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने संबोधित में कहा कि क्षेत्र के समस्याओं को मैं विधायक बनने के पूर्व से ही भली भाति से परिचित हूं। राजापड़ाव क्षेत्र के लोग मेरा अपना परिवार है।क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहते हुए क्षेत्र के लोगों के साथ में मिलकर कदम से कदम बढ़ाते हुए संघर्ष करने में हमेशा तत्पर रहूंँगा। श्री ध्रुव ने आगे कहा क्षेत्र के प्रमुख मांग शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन पुल पुलिया बिजली हैंडपंप के लिए जरूरत होगी। मैं विभागीय अधिकारियों से मिलकर समाधान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हुए गादी माई गुडी गोना में सामुदायिक भवन के लिए अभी जितना दिया हूं उनसे कहीं ज्यादा राशि देने के लिए मैं तत्पर रहूंगा आप लोग मुझे साथ देते रहिये। विधायक जनक धुव ने कहा राजापड़ाव – गौरगांव क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए जरूरत पड़ी तो मैं स्वयं सड़क पर उतरकर आंदोलन करूंगा इस क्षेत्र में पुल पुलिया ,सड़क ,बिजली ,स्वास्थ्य शिक्षा ,सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा पहली प्राथमिकता है।

कार्यक्रम का संचालन दिनाचंद मरकाम ,पूरन मेश्राम एवं आभार भुनेश्वर नेगी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से दैनिक राम मंडावी, दशरथ नेताम, बुद्धू राम मरकाम,बुधलाल नेताम, प्रताप नेताम ,धन्नू राम मरकाम, हरिश्चंद्र नेताम,निरंजन नेताम, कैलाश राम नेताम,भुनेश्वर नेगी, गौकरण मरकाम,दिनाचंद मरकाम, सुनील मरकाम, सखाराम मरकाम, गणेशराम नेताम,तिलक राम मरकाम,भगत राम नेताम, चरण सिंह कुंजाम सहित क्षेत्रीय लोगो बड़ी संख्या में उपस्थित थे,