मतदान केंद्र निर्धारण में हुई विसंगतियों को दूर करने की मांग की
कोरबा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की कोरबा जिला समिति ने निकट भविष्य में होने जा रहे नगर निकाय चुनावों में अधिकतम मतदान को प्रोत्साहित करने हेतु संबंधित मोहल्लों के निकटस्थ दूरी पर मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग करते हुए मतदान केंद्र निर्धारण में हुई विसंगतियों को दूर करने की मांग की है।
कोरबा के जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे एक ज्ञापन में माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि कोरबा नगर निगम के वार्ड क्र. 63 मोंगरा की मतदाता सूची के भाग 2, 4 और 5 के मतदाताओं के लिए उनके संबंधित गांवों से लगभग 5 किमी. दूर मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जबकि इन गांवों से एक किमी. के अंदर ही उनके लिए मतदान केंद्रों की व्यवस्था की जा सकती है। माकपा ने अपने ज्ञापन में इन मतदान केंद्रों की व्यवस्था के लिए अपने सुझाव भी दिए हैं और मांग की है कि घोषित दूरस्थ मतदान केंद्रों की जगह निकटस्थ जगहों पर मतदान केंद्र स्थापित किये जाए।