Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एसपी ने बाइक के माध्यम से नक्सल क्षेत्र में स्थित थानों का किया निरीक्षण

प्रकाश झा

धमतरी:जिले में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर स्वयं ऑपरेशन को लीड करते हुए जवानों के साथ बाइक से ही नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील इलाके में स्थित थाना क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले हो।

उन्होंने बाइक से घने जंगल के बीच कच्चे रास्ते और नदी नाले को पैदल पार किया। ग्राम मेंचका, टोटाझरिया, बोईरगांव, आमझर, रिसगांव, बहीगांव, सांकरा, खल्लारी क्षेत्र का भ्रमण किया। रास्ते में मिले बच्चों से बात कर उन्होंने चॉकलेट भी बांटी। कई किलोमीटर दूरी तय करने के बाद मेचका और खल्लारी थाने में पहुँचकर एसपी ने रात्रि विश्राम किया। रात्रि में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं डीआरजी के जवानों से रूबरू हुए और उनका हालचाल जाना।

उपस्थित जवानों को ईमानदारी व सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने की बात कहते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। वहीँ थाने में तैनात जवानों ने भी एसपी के सामने भी मोबाइल नेटवर्किंग और बारिश के मौसम में आने वाली कुछ समस्याएं रखी। पुलिस कप्तान ने समस्याओं को दूर करने उन्हें आश्वासन दिया।इस दौरान नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह,आरआई के.देवराजू, निरीक्षक एनएस मंडावी व अन्य अधिकारी और डीआरजी के जवान भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *