Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में मलेरिया से विशेष पिछडी जनजाति कमार छात्र की मौत, मचा हड़कंप

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मामला मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम दर्रीपारा का 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी वनांचल मैनपुर क्षेत्र में इन दिनों सर्दी खासी बुखार, डायरिया , टाईफाईड के साथ मलेरिया के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर निजी अस्पताल एवं मेडिकलों में दवा लेने भारी भीड़ दिख रही है। मैनपुर क्षेत्र में विशेष पिछडी कमार जनजाति के एक छात्र की मौत मलेरिया से होने की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला में हडकम्प मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देहारगुडा के आश्रित ग्राम दर्रीपारा निवासी भुवेन्द्र कुमार सोरी पिता पुनित सोरी उम्र 07 वर्ष जो ग्राम रामपारा शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा दुसरी के छात्र है।

पिछले तीन चार दिनों से उनके तबियत खराब था बुखार के कारण गांव के मितानिन को बुलाकर परिजनों ने चेक करवाया तो कीट में मलेरिया पजेटिव निकला जिसके बाद परिजनों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को फोन कर मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईलाज के लिए छात्र भुवेन्द्र कुमार को लाये मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी जांच में मलेरिया निकलने पर छात्र के ईलाज अस्पताल में किया जा रहा था। शाम को छात्र भुवेन्द्र कुमार सोरी अपने परिजनों के साथ घर लौट गए और रात में उसकी मलेरिया से मौत हो गई।

विशेष पिछडी कमार जनजाति छात्र की मलेरिया से मौत की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वही दुसरी ओर रामपारा स्कूल में कई बच्चे सर्दी, ख़ासी, बुखार से पीडित बताये जा रहे हैं।

  • क्या कहते है विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी

मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र ध्रुव ने बताया छात्र की ईलाज अस्पताल में किया जा रहा था और उन्हे पर्याप्त दवा भी दी गई थी छात्र को खून की कमी भी थी ,