Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खास खबर… नौका विहार करने सोंढुर जलाशय में पर्यटको का तांता, 02 काटेज का निर्माण कार्य पूर्णतः की ओर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • रविवार छुट्टी के दिन उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के पर्यटन स्थलों में लगी है भारी भीड़

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व अभ्यारण्य क्षेत्र के पर्यटन स्थल सोंढूर जलाशय, सिकासार जलाशय एवं उदंती अभ्यारण्य देवदहरा जलप्रपात में इन दिनों पर्यटको का आना जाना बढ़ गया है प्रतिवर्ष दिसम्बर और जनवरी माह में भारी पर्यटक यहां प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आते है सोंढूर बांध में नौका विहार करने भारी भीड़ लगी हुई है, जिप्सी की सुविधा भी मौजूद है।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के मैनपुर से महज 28 किमी दूरी पर सोंढुर जलाशय स्थित है सोंढूर जलाशय में 4 मोटरबोट की व्यवस्था है। लाइफ जैकेट के साथ सभी सुविधा मौजूद है नौका विहार करने के लिए पहले पंजीयन कराना पड़ता है। प्रशिक्षत ट्रेनर द्वारा यहां नौका विहार कराया जा रहा है यहां कैंटीन, भोजन जलपान की भी व्यवस्था है वन प्रबंधन समिति द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है आज रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक सोंढुर जलाशय में पहुंचकर नौका विहार करते खूब आनंद लेते दिखे बड़ी संख्या में यहां पर्यटक पिकनिक मनाने प्रदेश के विभिन्न हिस्सो से पहुंचे थे।

  • पर्यटकों के लिए पहाड़ी में दो काटेज का निर्माण लगभग पूर्णतः की ओर

सोंढुर जलाशय में पर्यटको के लिए वन विभाग द्वारा पहाड़ी के ऊपर बेहतरीन दो काटेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है यह कार्य लगभग पूर्णतः की ओर है इस काटेज का जल्द ही पर्यटकों को लाभ मिलेगा यहां से सोंढुर जलाशय का खुबसूरत दृश्य काटेज से बैठे बैठे देख सकते हैं।

  • क्या कहते हैं उपनिदेशक 

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के सोंढुर जलाशय में चार नौका की व्यवस्था की किया गया है साथ ही जिप्सी की भी व्यवस्था है। उन्होने बताया काटेज का निर्माण कार्य चल रहा है जल्द इसका लाभ पर्यटको को मिलेगा।