Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खास खबर…  बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में टिकट के दावेदार हुए सक्रिय

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • कांग्रेस भाजपा के दावेदारों द्वारा दिवाल लेखन के साथ ही सोशल मीडिया में सक्रियता बढ़ाई

गरियाबंद । विधानसभा चुनाव 2023 को अभी 06 माह से भी अधिक का समय है, परन्तु सभी राजनीतिक दल अभी से चुनाव मोंड में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस भाजपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के टीकट के दावेदार मैदान में उतर चुके है, पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों के अलावा मैदान में दावेदार खुद को सामने लाने कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। अभी से रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। कांग्रेस भाजपा के संभावित दावेदारों ने सोशल मिडिया में अपनी उपस्थिति जंहा एक ओर दर्ज करानी शुरू कर दी है तो दुसरी ओर जगह जगह दीवाल लेखन कार्य भी किया जा रहा है। सोशल मिडिया में दावेदारों की संख्या ज्यादा दिख रही है।गरियाबंद जिले के अंतर्गत बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र अ.ज.जा वर्ग के लिए सुरक्षित है और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा को भाजपा का अभेद किला कहा जाता है। वर्तमान में पिछले तीन चुनाव से लगातार भाजपा के ही विधायक यहा चुने गये हैं।

  • एक नजर —

मिली जानकारी के अनुसार सन 2008 के चुनाव मे डमरूधर पुजारी बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए , 2013 मे कांग्रेस के जनक ध्रुव को पछाड़ कर गोवर्धन मांझी बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से जहां विधायक बने और छत्तीसगढ़ शासन के भीतर संसदीय सचिव का जिम्मेदारी मिला। वहीं दुसरी ओर 2018 में बिन्द्रानवागढ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम को लगभग 10 हजार वोट से मात देकर भाजपा के डमरूधर पुजारी दुसरी बार विधायक चुने गये और वर्तमान में डमरूधर पुजारी बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक है।

  • 2023 विधानसभा चुनाव के दस्तक ने दावेदारों को किया सक्रिय

इस वर्ष के अंतिम में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के दस्तक के चलते दावेदारों को सक्रिय कर दिया है, कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय नेताम, जनक ध्रुव अपने दावेदारी को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं और लगातार पुरे बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर ज्यादा से ज्यादा समय जनता के बीच दे रहे हैं तो वही अमलीपदर के तीन बार के सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सेवन पुजारी एंव कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य हेमसिग नेगी ने भी कांग्रेस से दावेदारी कर रहे है और लगातार जन सम्पर्क कर रहे हैं।

  • भाजपा में भी टिकट के दावेदारों की लंबी सूची

क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी पिछले चुनाव मे 10 हजार वोटो से जीत कर दूसरी बार विधायक बनकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। और इस बार भी अपनी टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी भी लगातार क्षेत्र मे सक्रिय है और जनता से सतत संपर्क बनाये हुए हैं। गोवर्धन मांझी, भागीरथी मांझी, हलमन धुर्वा का नाम भाजपा से टिकट के दावेदारो मे सामने आ रहे हैं। भाजपा टिकट के कई दावेदार चर्चा में है।

  • एक अधिकारी का भी कांग्रेस से दावेदारों में नाम सामने 

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टीकट के दौड में एक अधिकारी का भी नाम लगातार सामने आ रहा है और उक्त अधिकारी द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच पहुचने अनेक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। आदिवासी समाज का नेता होने के नाम से समाजिक और अनेक कार्यक्रमो में शामिल हो रहे हैं। यहां तो भविष्य ही तय करेगा कि पार्टी किसे टीकट देगी।

  • कांग्रेस से दो बार के पूर्व विधायक ओंकार शाह की रुख क्या रहेगा 

कांग्रेस से दो बार बिन्द्रानवागढ में विधायक का चुनाव जीतकर प्रतिनिधित्व करने वाले ओंकार शाह राज परिवार से आते है और पिछले चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लडे थे लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के कहने पर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार का कमान भी संभाला था, वर्तमान में ओंकार शाह अनेक सामाजिक व परिवारिक कार्यक्रमो के तहत अपनी उपस्थिति क्षेत्र में दर्ज कराते रहे है, पुराने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता के साथ आदिवासी समाज के नेताओ मे उनका जबरदस्त पकड़ है और ओंकार शाह कांग्रेस के काफी अनुभवी नेता के रूप में जाने जाते है तथा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के करीबी भी माने जाते है, ओंकार शाह का आगामी विधानसभा चुनाव में क्या रूख रहेगा यह आने वाले समय ही तय करेंगा ।