खास खबर… दो दिन पूर्व हुई झमाझम बारिश से आमदी, जैतपुरी मार्ग में सती नदी पर निर्माण किये गये लाखों का पुल टूट कर बह गया
- न्यूज रिपोर्टर, शेख़ हसन खान गरियाबंद
- लगभग एक दर्जन ग्रामों के सैकड़ों लोगों को आने जाने में हो रही है परेशानी, अब तक प्रशासन के कोई भी अधिकारी झांकने तक नहीं पहुंचे
मैनपुर – बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के दर्रीपारा, आमदी और जैतुपरी मार्ग में लगभग 15 वर्ष पहले 80 लाख रूपये की लागत से निर्माण किये गये पुल दो दिन पूर्व हुई झमाझम बारिश से पुल के एक हिस्सा टुटकर बह गया, जिससे इस क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव पाराटोला का सम्पर्क इन दिनों कट सा गया है। पुल टुटकर बह जाने की जानकारी क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा लोक निर्माण विभाग गरियाबंद एंव प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना गरियाबंद के अधिकारियों को देने के बावजूद दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई भी अधिकारी इस टुटे पुल की सुध लेने और निरीक्षण करने नही पहुचे है, जिसके चलते इस क्षेत्र के लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार दर्रीपारा से, खरता एंव धमतरी जिला को भी यह सडक जोडती है, और इस मार्ग में ग्राम दर्रीपारा, अंदोरा, जैतपुरी, कोसमी द, बोईरगांव, आमागांव, रावडिग्गी, पेंड्रा, नवागांव, पडरीपानी, चिपरी, सेमरा, खरता, हराभत्का, मरदा सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गांव पाराटोला के लोगो का आना जाना इसी पुल के उपर से होकर होता है, और पुल टुट जाने के कारण ग्रामीण इन दिनाें जान जोखिम में डालकर आना जाना करने मजबूर हो रहे है, क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से स्कूली छात्र छात्राआें को भी आना जाना करना पड़ता है और स्कूली छात्र छात्राए जान जोखिम में डालकर आना करने मजबूर हो रहे हैं। इन दिनाें खेती किसानी का कार्य चल रहा है।
किसानों को खाद लाने ले जाने में भारी असुविधाओ का सामना करना पड रहा है। इस क्षेत्र के ग्रामीणाें ने बताया कि पहली बारिश में इस सती नदी में लगभग 80 लाख रूपये की लागत से निर्माण किये गये पुल के थोडा सा हिस्सा टुटकर बह गया था, तब इसकी मरम्मत की मांग क्षेत्र के लोगों ने किया था, लेकिन इस ओर किसी भी प्रकार के ध्यान नही देने के कारण दो दिन पूर्व हुई बारिश में जंगलों और पहाडी ईलाको के तेज गति से आने वाले पानी की धार ने पुरे पुल के आधे हिस्से को ही उखाडकर बहा दिया है।
जल्द नये पुल की निर्माण किया जाए
दर्रीपारा से खतरा धमतरी मुख्य मार्ग को जोडने वाला सडक मे आमदी और जैतपुरी के बीच सती नदी निर्माण किये गये, लाखोें के पुल की शीघ्र मरम्मत करने की मांग और नया पुल निर्माण की मांग जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम,सर्व आदिवासी समाज जिला युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ध्रुव,जनपद सदस्य खिलेश्वरी आयाम,जनपद सदस्य गजा बाई ध्रुव,ग्राम पंचायत आमदी द सरपंच छत्तरानी देवी ध्रुव, ग्राम पंचायत कोसमी द सरपंच डमेश्वरी ध्रुव,ग्राम पंचायत दर्रीपारा सरपंच सुनीता नेताम,ग्राम पंचायत रावनडिग्गी सरपंच पूर्णिमा ध्रुव,ग्राम पंचायत खुर्सीपार सरपंच चंद्रिका ध्रुव ,ग्राम पंचायत जोबा मुकेश बिशेन,ग्राम पंचायत खरता बिसनाथ ध्रुव,ग्रामीण आमदी द से जीवन लाल ध्रुव,रवि वर्मा,विजय वैष्णव,घनश्याम देवांगन, ग्राम जैतपुरी से संजय कुमार ध्रुव,नरेश पटेल,लोकेश कुमार ध्रुव ,लीलाम्बर ध्रुव,ग्राम दर्रीपारा से पन्नू नेताम,विष्णु नेताम,राजू लाल नेताम,शंकर नेताम,यशवंत कुमार साहू,चंद्रशेखर सिन्हा,राजेन्द्र वाल्मीक,कांशी राम यादव,एवन साहू,लक्ष्मण यादव,टूम्मन कश्यप आदि लोगो ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत , विधायक डमरूधर पुजारी, गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से किया है ।