खास खबर… भूपेश सरकार के महत्त्वपूर्ण नरवा योजना के तहत स्टापडेम निर्माण, कम बारिश में किसानों के लिए वरदान साबित
1 min read- नवागढ़ ग्राम के दर्जनों किसानों को मिल रहा है सुखा में स्टापडेम से सिंचाई सुविधा का लाभ
- रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद
मैनपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश के भुपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी योजना के तहत नरवा विकास योजना अंतर्गत नरवा के संरक्षण और विकास से किसानों को अब जमीनी स्तर पर लाभ मिलना शुरू हो गया है। गरियाबंद जिले के ग्राम बिन्द्रानवागढ में बहुत कम लागत से नरवा योजना के तहत स्टाप डेम का निर्माण किया गया है। यह स्टाप डेम अल्प वर्षा में किसानी के लिए संजीवनी का काम कर रही है। आज हमारे टीम ने मैनपुर से लगभग 24 किलोमीटर दुर गरियाबंद वनमंडल अंतर्गत ग्राम नवागढ में नरवा योजना के तहत हलफली नाला में वन विभाग द्वारा महज 20 लाख रूपये के लागत से निर्माण किये गये।स्टाप डेम और उससे किसानों से मिल रही लाभ को बहुत नजदीक से देखा। ग्राम नवागढ नेशनल हाईवे सडक के किनारे गरियाबंद वनमंडल, वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नरवा विकास योजना अंतर्गत लगभग 20 लाख रूपये की राशि से कक्ष क्रमांक 697 में स्टाप डेम का निर्माण किया गया है।
इस स्टाप डेम की लंबाई 15 मीटर, चौडाई 02 मीटर, पेल वाउ उंचाई 01.50 मीटर है वर्ष 2019-20 में इस स्टाप डेम का निर्माण कार्य नरवा विकास योजना के अंतर्गत किया गया है। इस वर्ष कम बारिश के कारण जंहा एक ओर किसान परेशान है, अल्पवर्षा के चलते खेतो में बडे बडे दरारे देखी जा रही है, रोपाई और ब्यासी का कार्य नही हो पा रहा है, ऐसे में बहुत कम लागत से निर्माण किये गये। यह स्टाप डेम किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है लगभग 200 एकड खेतो में डीजल पम्प व अन्य पम्पों के माध्यम से इस नदी में स्टाप डेम में पानी रोककर किसान खेतो की सिंचाई कर रहे है और बकायदा खेतो में रोपा ब्यासी कार्य भी कर चुके है।
किसान बलराम नायक, भागीरथी नायक, कुंजुराम, चमारू, जीबोराम नायक, सुरेश सिन्हा, प्रवीण राठौर, रामदयाल कमार, नकुल यादव, शंकर राम, दीनदयाल यादव ने बताया कि पहले इस हलफली नाला में बारिश होने पर पानी बहकर निकल जाता था और यह नदी सुख जाता था। हम ग्रामीणाें किसानों के मांग पर गरियाबंद वनमंडला अधिकारी मयंक अग्रवाल के विशेष प्रयास से नरवा योजना के तहत इस नदी में स्टाप डेम का निर्माण किया गया। स्टाप डेम निर्माण किये जाने से यह नदी में अब डेढ किलोमीटर तक पानी भरा हुआ है और किसान बकायदा मोटर पम्प, टूलू पम्प, डीजल पम्प के माध्यम से नदी से पानी खींचकर अपने खेतो की सिंचाई कर रहे है जिससे, किसानों को इस योजना का अच्छा लाभ मिल रहा है, और यह योजना हम किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है। किसानों ने बताया कि नरवा योजना के तहत क्षेत्र के अन्य नदी नालो में भी स्टाप डेम लोज बोल्डर, चेकडेम लोज बोल्डर प्लांग का निर्माण कर दिया जाए तो क्षेत्र के किसानों को इससे काफी लाभ होगा, साथ ही जल स्तर बनी रहेगी, और वन्य प्राणियों तथा मवेशियों को भी समय पर प्रर्याप्त जल उपलब्ध हो पायेगा।
ग्रामीणाें ने बताया कि छत्तीसगढ सरकार के नरवा योजना के तहत इस निर्माण कार्य में गांव के मजदूरों को रोजगार भी मिला है और रोजगार के साथ साथ अब गांव के किसानो को इस अल्पवर्षा के समय सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है छत्तीसगढ भुपेश बघेल सरकार के सुराजी नरवा योजना ग्रामीण किसानों की तकदीर और तश्वीर बदलती नजर आ रही है।साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और रोजगार के साथ साथ निर्माण का सीर्जन करने के अवसर मिल रहे है। नरवा योजना के द्वारा खेतो की सिंचाई भुजल स्तर में वृृध्दि और स्थानीय किसानों को बहु फसली के साधन उपलब्ध कराना इस योजना का उददेश्य है तथा अल्प वर्षा में किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।
क्या कहते है अधिकारी
गरियाबंद वनमंडला अधिकारी मंयक अग्रवाल ने चर्चा में बताया कि वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग कैम्पा मद से नरवा विकास योजना अंतर्गत इस स्टाप डेम का निर्माण कार्य पिछले वर्ष बारिश के बाद पुरा हुआ है, और इस वर्ष वर्तमान में जब अल्पवर्षा से किसान परेशान है तो ऐसे समय में यह स्टाप डेम किसानों के लिए बेहतर साबित हुआ है। आसपास के दर्जनों किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। किसान स्टाप डेम से सीधे पानी मोटर पम्प के माध्यम से अपने खेतो में सिंचाई कर रहे हैं। दो दिन पहले उन्होने इस क्षेत्र के निरीक्षण में पहुंचे थे, तो किसानों ने क्षेत्र के नदी नालो में और स्टाप डेम निर्माण किये जाने की मांग किये है।