गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की स्पेशल टीम ने 171 नग हीरे के साथ ओडिसा केे तस्कर को किया गिरफ्तार
- स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
गरियाबंद। जिले में एक बार फिर हीरा तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। स्पेशल पुलिस ने ओडिशा के एक तस्कर को 171 नग हीरा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसे छत्तीसगढ़ की हीरा तस्करी की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक माना जाना रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया है। संभवत: पुलिस आज दोपहर बाद इस मामले का खुलासा कर सकती है।
- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा गठित की गई स्पेशल टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने उड़ीसा के तस्कर को 171 नग हीरा के साथ गिरफ्तार कर देवभोग पुलिस के हवाले किया है। स्पेशल टीम ने इस पूरी कार्रवाई को इतनी गोपनीयता के साथ अंजाम दिया है कि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। पूरी कार्रवाई सीधे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हो रही थी। टीम द्वारा जप्त किए गए हीरे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है गई।
हीरा खरीदने का झांसा देकर तस्कर को ओडिसा से देवभोग बुलाया गया था
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को खुद ग्राहक बनना पड़ा। आरोपी को 20 लाख का हीरा खरीदने का झांसा देकर ओडिसा से देवभोग बुलाया गया और फिर हीरे सहित गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि स्पेशल टीम को आरोपी से इससे भी ज्यादा हीरे मिलने की उम्मीद थी।
जब से भोजराज पटेल कमान संभाले हैं पुलिस की रणनीति हो रही है कामयाब
बता दे की पिछले कुछ महीनों मैं जब से नए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले की कमान संभाली है तब से हीरा तस्करों और वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले लोगों की शामत आई हुई है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अब तक हीरा तस्करी और वन्य प्राणियों की खाल जप्त करने के कई बड़े मामलों का पर्दाफाश हो चुका है। कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि पुलिस अधीक्षक की प्लानिंग जिले के गुंडा, बदमाशो और तस्करों पर कारगर साबित हो रही है।